नहीं खुला एक स्टेशन-एक उत्पाद स्टॉल
हैदरनगर रेलवे स्टेशन पर पारंपरिक शिल्प को बढ़ावा देने के लिए 'एक स्टेशन-एक उत्पाद' योजना अभी तक शुरू नहीं हो सकी है। चार महीने पहले इस योजना के तहत स्टॉल स्थापित करने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब तक...
हैदरनगर। पारंपरिक शिल्प को बढ़ावा देने, लघु व कुटीर उद्यमों के संरक्षण और प्रोत्साहन के लिए एक स्टेशन-एक उत्पाद की योजना अबतक हैदरनगर रेलवे स्टेशन पर शुरू नहीं हो सकी है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के हैदरनगर सहित सात स्टेशनों पर एक स्टेशन-एक उत्पाद के तहत स्टॉल स्थापित करने की भी घोषणा चार माह पूर्व की गई थी। सामाजिक कार्यकर्ता सच्चितानंद सिंह और सुदर्शन राम ने कहा कि स्टॉल खुलने से यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय शिल्प उद्योग का भी बढ़ावा मिलता परंतु इस दिशा में अबतक कोई प्रयास नहीं हो सका है। हैदरनगर में वासंती और शारदीय नवरात्र में मेला भी लगता है जिसमें काफी संख्या में बाहर से भी लोग आते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।