प्रो. बीपी बाजपेयी को दी गई श्रद्धांजलि

एनपीयू के रिटायर प्राध्यापकों ने शोक सभा आयोजित कर जीएलए कॉलेज के रिटायर प्राध्यापक स्वतंत्रतता सेनानी प्रो. बीपी बाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 7 Nov 2020 03:02 AM
share Share

एनपीयू के रिटायर प्राध्यापकों ने शोक सभा आयोजित कर जीएलए कॉलेज के रिटायर प्राध्यापक स्वतंत्रतता सेनानी प्रो. बीपी बाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित किया। दो मिनट का मौन रखकर आत्मा में शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोक सभा का आयोजन प्रो. कृष्ण कुमार मिश्र के निवास स्थान पर प्रो. एमपी विश्वकर्मा की अध्यक्षता में हुई। वक्ताओं ने कहा कि प्रो. एनएन शरण के निधन से हम अभी उबरने की कोशिश ही कर रहे थे कि तीन नवंबर को प्रोफेसर बीपी बाजपेयी का निधन हो गया। प्रोफेसर बाजपेयी अपने कार्यकाल में कॉलेज परिवार के मुखिया की भूमिका में रहते हुए कॉलेज परिवार के सभी सदस्यों की आवश्यकता का ख्याल रखते थे।इस अवसर पर प्रो.केके मिश्रा, प्रो. एससी मिश्रा, प्रो. सूर्यकांत चौधरी, प्रो. एनके सिंह, प्रो. एनएन तिवारी, प्रो.डीएस श्रीवास्तव समेत कई रिटायर प्राध्यापक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें