हुसैनाबाद में थल सेवा दिवस की तैयारी अंतिम चरण में
हुसैनाबाद में पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक में 15 जनवरी को थल सेवा दिवस मनाने की तैयारियों की समीक्षा की गई। मुख्य अतिथि एसडीओ कृष्णकांत कनवाड़िया होंगे। पूर्व सैनिकों के सहयोग की अपेक्षा की गई और...
हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पूर्व सैनिक सेवा परिषद की हुसैनाबाद इकाई की गुरुवार को हुई बैठक में 15 जनवरी को थल सेवा दिवस मनाने की तैयारी की समीक्षा की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हुसैनाबाद के एसडीओ कृष्णकांत कनवाड़िया को आमंत्रित किया गया है। संगठन के जिला उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट प्रेमतोष प्रसाद, सुबेदार राम, टहल मेहता, अक्षय सिंह ने एसडीओ से मिलने के बाद कहा कि पूर्व सैनिकों का इस क्षेत्र में हमेशा सहयोग की अपेक्षित है और भविष्य में भी रहेगा। बैठक में सभी स्कूली बच्चों और एनसीसी कैडेट को भी शामिल किए का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम एक सैनिक समारोह के समान ही समय से आरंभ की जायेगी। बैठक में कैप्टन दुखन सिंह, सूबेदार सत्येन्द्र ठाकुर, अक्षय सिंह, रामटहल मेहता व अशरफी पाल, दिलीप मेहता, गौरीशंकर ठाकुर, अवध माली, प्रसाद सिंह, कपिलदेव राम आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।