Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsPreparations for Army Service Day on January 15 in Hussainabad

हुसैनाबाद में थल सेवा दिवस की तैयारी अंतिम चरण में

हुसैनाबाद में पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक में 15 जनवरी को थल सेवा दिवस मनाने की तैयारियों की समीक्षा की गई। मुख्य अतिथि एसडीओ कृष्णकांत कनवाड़िया होंगे। पूर्व सैनिकों के सहयोग की अपेक्षा की गई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूFri, 10 Jan 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on

हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पूर्व सैनिक सेवा परिषद की हुसैनाबाद इकाई की गुरुवार को हुई बैठक में 15 जनवरी को थल सेवा दिवस मनाने की तैयारी की समीक्षा की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हुसैनाबाद के एसडीओ कृष्णकांत कनवाड़िया को आमंत्रित किया गया है। संगठन के जिला उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट प्रेमतोष प्रसाद, सुबेदार राम, टहल मेहता, अक्षय सिंह ने एसडीओ से मिलने के बाद कहा कि पूर्व सैनिकों का इस क्षेत्र में हमेशा सहयोग की अपेक्षित है और भविष्य में भी रहेगा। बैठक में सभी स्कूली बच्चों और एनसीसी कैडेट को भी शामिल किए का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम एक सैनिक समारोह के समान ही समय से आरंभ की जायेगी। बैठक में कैप्टन दुखन सिंह, सूबेदार सत्येन्द्र ठाकुर, अक्षय सिंह, रामटहल मेहता व अशरफी पाल, दिलीप मेहता, गौरीशंकर ठाकुर, अवध माली, प्रसाद सिंह, कपिलदेव राम आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें