बिहार भेजी जा रही 30 कार्टन अवैध शराब सहित कार जब्त
पलामू से बिहार भेजी जा रही 30 कार्टन अवैध शराब लदी कार को पुलिस ने हुसैनाबाद में जब्त किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सफेद स्वीफ्ट डिजायर में शराब लोड की गई है। जांच में 30 कार्टन में 750 बोतल...
हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पुलिस ने पलामू से बिहार भेजी जा रही 30 कार्टन अवैध शराब लदे कार को बुधवार की रात में जब्त कर लिया है। पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना के बिहार सीमवर्ती सह दंगवार ओपी क्षेत्र के नदिआइन गांव के समीप से शराब लदे कार को जब्त किया गया है। देवरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि पुलिस को देवरी कला गांव से एक सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर में अवैध देशी शराब लादकर दंगवार के रास्ते होते बिहार ले जाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना का सत्यापन के लिए वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार सशस्त्र बल के साथ ओपी की पुलिस जपला की ओर प्रस्थान की। नदियाइन गांव के पास पहुंचने पर उक्त कार को सड़क के किनारे खड़ा पाया गया। कार की जांच करने पर उसके डिक्की में 30 कार्टन अवैध शराब लदा पाया गया है। एक कार्टुन में 25 पारदर्शी प्लास्टिक के बोतल है जिसमें टनाका देशी शराब 300 एमएल पैक है। कुल 30 कार्टुन में 750 बोतल शराब है जिसे जब्त कर दंगवार ओपी में पुलिस सुरक्षा में रखा गया है। हुसैनाबाद थाना कांड संख्या 237/2024 पंजीकृत कर कार के मालिक, चालक व अन्य अज्ञात के विरुद्ध अनुसंधान शुरू किया गया है। दंगवार ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक सोनु कुमार गुप्ता भी अभियान में शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।