Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsPolice Investigate Discovery of Two Bodies in Palamu District

दोहरे हत्याकांड मामले में दूसरे शव का नहीं हो सकी पहचान

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मनातू थाना क्षेत्र के राजखेता गांव के जंगल से बुधवार के दोपहर में मिले दो शव मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है। मनातू थाना प्

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूFri, 21 Feb 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
दोहरे हत्याकांड मामले में दूसरे शव का नहीं हो सकी पहचान

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के राजखेता गांव के जंगल से बुधवार के दोपहर में मिले दो शव मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है। मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि घटनास्थल से मिले मोबाइल एवं अन्य सामान के आधार पर जांच की जा रही है। दोनों शव को कब्जे में लेते हुए गुरुवार को दिन में मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एक मृतक की पहचान मनातू थाना क्षेत्र के नावा चुनका गांव निवासी दिनेश यादव के रूप में की गई है जबकि अब तक दूसरे शव की पहचान नहीं हो पाया है। मृतक दिनेश यादव के भाई दीपक कुमार यादव ने बताया कि दिनेश यादव सोमवार की शाम में घर से निकले थे जो गांव के ही पंकज शर्मा के घर पर बैठकर ताश खेल रहा था। मंगलवार को अल सुबह करीब 4 बजे वहां से निकलकर गांव के ही विपिन के घर पहुंचे जहां से विपिन के साथ उसके मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं निकल गया। बाद में फोन स्विच ऑफ कर दिया। काफी बार फोन करने पर बात नहीं हो पाई। मंगलवार की शाम में विपिन फोन रिसीव किया परंतु क्या बात है कह कर जोर से डांटते हुए मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। बुधवार की दोपहर में गांव वालों ने सूचना दी कि दिनेश का शव जंगल में पड़ा हुआ है। घटना स्थल पर पहुंचने पर दो शव पड़ा मिला। उसने बताया कि दिनेश यादव, पूर्व में नक्सलियों के साथ रहा करता था परंतु 2019 के बाद से वापस घर आकर घरेलू कामकाज में जुट गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें