Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsPolice File FIR Against 17 in Witchcraft Allegations in Hariharganj

डायन बिसाही मामले में 17 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी

हरिहरगंज पुलिस ने डायन बिसाही के मामले में 17 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। रामरूप साव ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी अकली देवी को डायन करार देकर प्रताड़ित किया गया और 69,000 रुपये वसूले गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 21 Sep 2024 11:26 PM
share Share
Follow Us on

हरिहरगंज, प्रतिनिधि। डायन बिसाही मामले में हरिहरगंज थाना की पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी की है। हरिहरगंज थाना के कौवाखोह पिरोजी निवासी रामरूप साव ने पिरोजी गांव के ललन साव, मोहन साव, विकास साव सहित 17 लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है कि उनकी पत्नी अकली देवी को समाज में बैठाकर डायन करार देते हुए प्रताड़ित किया गया है। पेफोन के माध्यम से 34 हजार रुपये और नकद 35 हजार रुपये वसूल किया गया है। पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि कौवाखोह ललबारा गोरेया स्थान के पास शुक्रवार को डायन बिसाही मामले में ग्रामीणों के इकट्ठा होने के मामले की कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि अकली देवी के पति रामरुप साव के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी की गई है। थाना प्रभारी ने आम लोगों से अंधविश्वास से दूर रहने, ओझा-गुणी, भूत-प्रेत के चक्कर में नहीं पड़ने, किसी को कोई समस्या होने पर पुलिस से मिलने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें