पांकी में नष्ट किया गया 8 एकड़ खेत में लगा पोस्ता
पांकी थाना क्षेत्र के अन्दाग गांव में 8 एकड़ में लगी पोस्ता की खेती को पुलिस ने नष्ट किया। यह कार्रवाई अवैध मादक पदार्थों की खेती और तस्करी को रोकने के लिए की गई। पुलिस ने ग्रामीणों को अवैध खेती के...
मेदिनीनगर। पांकी थाना क्षेत्र के अन्दाग गांव के वन क्षेत्र में 8 एकड़ में लगे पोस्ता की खेती को गुरुवार को नष्ट किया गया। पांकी थाना की पुलिस ने यह कार्रवाई अवैध मादक पदार्थों की खेती और तस्करी को रोकने के उद्देश्य से की है। अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय ग्रामीणों को पोस्ते की अवैध खेती के दुष्प्रभावों और इसके कानूनी परिणामों के बारे में जागरूक किया। पलामू की एसपी ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या मादक पदार्थों की खेती से संबंधित जानकारी मिले तो उसे तुरंत पुलिस को दें। पहचान गुप्त रखते हुए पुलिस उचित इनाम भी देगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।