हरिहरगंज में बोलेरो गाड़ी से बीयर बरामद
हरिहरगंज में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद पुलिस ने अवैध शराब धंधे के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। जांच के दौरान एक बोलेरो से 264 बोतल बीयर बरामद की गई, जिसकी बाजार मूल्य करीब 44 हजार रुपये है। जांच...
हरिहरगंज। विधानसभा आम चुनाव की घोषणा के बाद हरिहरगंज थाना की पुलिस ने शराब के अवैध धंधे के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को हरिहरगंज में जांच के दौरान एक बोलेरो वाहन से 264 पीस बोतल/केन बीयर बरामद किया गया है। इसका बाजार मूल्य करीब 44 हजार रुपये है। पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज के थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर हरिहरगंज क्षेत्र में जांच अभियान चलाया जा रहा है। जांच के दौरान बोलेरो वाहन से बीयर जब्त किया गया है। थाना के पास बने अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर भी सख्ती बढ़ाया गया है। होटलों में भी चेकिंग जांच अभियान चलाया जा रहा है। कार्रवाई में एसआई सतीश गुप्ता, एसआई धनंजय गोप, राकेश सिंह आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।