महुआ शराब भट्टी के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई
हरिहरगंज और पिपरा पुलिस ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया है। सरसोत गांव में महुआ शराब भट्टी को नष्ट किया गया, जिसमें 40 लीटर शराब और 3 क्विंटल जावा महुआ को नष्ट किया गया।...
हरिहरगंज, प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को लेकर हरिहरगंज एवं पिपरा पुलिस प्रशासन ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। रविवार को हरिहरगंज थाना क्षेत्र के पथरा ओपी अंतर्गत सरसोत गांव में अवैध महुआ शराब भट्टी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई किया है। पिकेट प्रभारी मंटु कुमार के नेतृत्व कार्रवाई कि गई है। पिपरा थाना क्षेत्र के कुंड पर जंगल क्षेत्र में पिपरा थाना प्रभारी विमल कुमार के नेतृत्व में महुआ शराब भट्टी को नष्ट किया गया है। पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब के खिलाफ रोजाना कार्रवाई कि जा रही है। सरसोत गांव में महुआ शराब भट्टी को नष्ट किया गया है। मौके पर तीन क्विंटल जावा महुआ एवं शराब बनाने के उपकरण को नष्ट किया गया है। 40 लीटर महुआ शराब को नष्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि करीब पच्चीस हजार रुपये का शराब एवं जावा महुआ को नष्ट किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। थाना के पास बने अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर भी रोजाना वाहनों की जांच चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।