हुसैनाबाद में देसी पिस्तौल की खरीद-बिक्री करते तीन युवक गिरफ्तार
हुसैनाबाद, पलामू जिले में पुलिस ने देसी पिस्तौल की खरीद-बिक्री के दौरान तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो पिस्तौल, दो कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की गई। आरोपियों को अदालत में पेश किया...
हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। देसी पिस्तौल की खरीद-बिक्री के दौरान पलामू जिले के हुसैनाबाद थाने की पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवकों के पास से दो देसी पिस्तौल, दो कारतूस और चोरी की बाइक बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद आरोपी युवकों चंदन कुमार पासवान, मनीष कुमार यादव एवं इन्द्रजीत कुमार को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हे पलामू सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। हुसैनाबाद के थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि सोमवार को गुप्त सूचना मिली कि शहर के इमलियाबांध पुल के पास तीन युवक हथियार की खरीद-बिक्री करने की बात कर रहे हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस इमलियाबांध पहुंची। पुलिस को देखकर युवक भागने लगे परंतु उन्हे घेरकर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। युवकों की जांच करने पर दो देशी पिस्तौल, दो कारतूस व चोरी की बाइक बरामद किया गया। इसके बाद तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों युवक बाइक पार्क कर इमलियाबांध पुल पर बैठकर हथियार के खरीद-बिक्री को लेकर विमर्श कर रहे थे। तलाशी लेने पर मनीष कुमार यादव तथा इन्द्रजीत कुमार के पास से एक-एक देसी पिस्तौल और एक-एक कारतूस बरामद किया गया है। चोरी बाइक पास में ही पार्क था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चंदन कुमार पासवान हथियार बेचने मनीष कुमार यादव एवं इन्द्रजीत कुमार के पास आया था।
थाना प्रभारी ने बताया कि हुसैनाबाद थाना कांड संख्या 236/2024 के तहत प्राथमिकी की गई है। आरोपी चंदन कुमार पासवान, हुसैनाबाद थाना के घुरूआ (मंझौली) गांव का रहने वाला है जबकि मनीष कुमार यादव, हुसैनाबाद थाना के ही कामत गांव के गडे़रियाडीह टोला का और इन्द्रजीत कुमार, हैदरनगर थाना के सरहु गांव के खिलपर टोला का रहने वाला है। छापामारी दल में हुसैनाबाद के थाना प्रभारी के अलावा एसआई कालिका राम, सहायक अवर निरीक्षक सुरेश पासवान आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।