Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsPolice and Forest Department Destroy Illegal Opium Cultivation in Urur Village

उरूर जंगल में पोस्ते की खेती किया नष्ट

मेदिनीनगर के मनातू थाना क्षेत्र के उरूर गांव में लगभग एक एकड़ में अवैध पोस्ते की खेती को नष्ट किया गया। पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की। एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि अवैध मादक पदार्थों की खेती...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूMon, 10 March 2025 04:52 AM
share Share
Follow Us on
उरूर जंगल में पोस्ते की खेती किया नष्ट

मेदिनीनगर। मनातू थाना क्षेत्र के उरूर गांव के जंगली क्षेत्र में लगभग एक एकड़ में लगाए गए पोस्ते की खेती को नष्ट किया गया। पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देशन में मनातू थाना की पुलिस एवं वन विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। एसपी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की खेती को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है। पोस्ते की खेती में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पलामू पुलिस आमजन से अपील करती है कि कहीं भी अवैध गतिविधियां संचालित हो रही हो उसकी तत्काल सूचना पुलिस को दें। कार्रवाई करने के साथ-साथ सूचना देने वालों का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।