आठ एकड़ में लगे अफीम की खेती को किया नष्ट
मेदिनीनगर के मनातू थाना क्षेत्र के केदल गांव में लगभग आठ एकड़ में फैली अफीम की फसल को पुलिस और वन विभाग ने नष्ट किया। पलामू एसपी ने कहा कि अवैध मादक पदार्थों की खेती को रोकने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध...

मेदिनीनगर। मनातू थाना क्षेत्र के केदल गांव के जंगली क्षेत्र में लगभग आठ एकड़ में फैली अफीम की फसल को पुलिस व वन विभाग की टीम ने शनिवार को ट्रैक्टर के माध्यम से नष्ट किया। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की खेती को रोकने के लिए पुलिस एवं प्रशासन प्रतिबद्ध है। इस प्रकार के अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमलोगों का आह्वान किया कि इस संबंध में किसी प्रकार की सूचना पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। उनका नाम गुप्त रखते हुए पुलिस संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में जिले में मादक पदार्थों का कारोबार नहीं करने दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।