पीएमकुसुम योजना के लिए 100 लाभुकों की सूची अनुमोदित
मेदिनीनगर में पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप सेट वितरण के लिए उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक हुई। इस बैठक में 100 योग्य लाभुकों की सूची का अनुमोदन किया गया और ज्रेडा के निदेशक...
मेदिनीनगर। पीएम कुसुम योजना अंतर्गत सोलर पंप सेट वितरण और इंस्टॉलेशन के संबंध में लाभुक चयन को लेकर उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक हुई। बैठक में जिला स्तर पर गठित समिति 100 योग्य लाभुकों की सूची को अनुमोदित करते हुए ज्रेडा के निदेशक को भेजने का निर्णय लिया गया। वर्ष 2024 अंतर्गत ज्रेडा निदेशक ने प्राप्त 171 ऑनलाइन आवेदनों में से जिला स्तर पर कुल 119 ऑनलाइन आवेदन को सही पाया गया। इसके बाद जांच के लिए सभी 119 आवेदनों को ब्लॉक भेजा गया जिसके पश्चात अंतिम रूप से 100 योग्य किसानों/लाभुकों के आवेदन को आज की बैठक में अनुमोदन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में डीडीसी शब्बीर अहमद, जिला कल्याण पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, विद्युत विभाग एवं लघु सिंचाई प्रमंडल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।