केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन सरकारी निर्देश का अनुपालन पर दिया बल
मेदिनीनगर में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन की बैठक में अध्यक्ष रमेश शुक्ला ने दवा व्यापारियों से सरकारी निर्देशों के अनुसार व्यापार करने की अपील की। उन्होंने प्रतिस्पर्धा से बचने और उपभोक्ताओं में...
मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन की पलामू इकाई ने गुरुवार को बैठक कर सरकारी निर्देश के अनुरूप ही दवा का कारोबार करने अपील की है। अध्यक्षता फेडरेशन अध्यक्ष रमेश शुक्ला ने की। फेडरेशन अध्यक्ष ने कहा कि दवा व्यापारी अपने व्यापार को लेकर आपस में ही प्रतिस्पर्धा कर अपने को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे जहां एक ओर उपभोक्ता लाभान्वित हो रहे हैं वहीं वे दवा को लेकर भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इससे कई बार दुकानदारों को अपमान सहना पड़ रहा है। जिलाध्यक्ष ने पलामू जिले के तमाम दवा व्यपारियो से अनुरोध किया कि सरकार द्वारा तय मानक पर ही अपने अपने व्यपार को संचालित करें। प्रतिस्पर्धा से बचें। क्योंकि बाजार में एक बार भ्रम की स्थिति उत्पन्न होगी तो लोगों का विश्वास सबों पर से उठ जायेगा। इसका बुरा प्रभाव दवा व्यवासायियों के साथ साथ परिवार पर भी पड़ेगा। शहर में संचालित कई नर्सिंग होम का निरीक्षण करने के उपरांत रमेश शुक्ला ने बताया कि एक भी नर्सिंग होम में किसी भी तरह की कोई छूट दवाओं पर नहीं दी जाती है। बाजार क्षेत्र में स्वयं संचालित दवाखाना में लिखित रूप से दवा पर छूट दी जा रही है, जो गलत है। इसे तत्काल प्रभाव से सभी दुकानदार बंद करें एवं सरकार के बताए गए निर्देश पर ही दवा बेचने की अपील की है। संघ के सचिव अमिताभ मिश्रा ने कहा कि दवा व्यपारियों को सावधान एवं सचेत रहकर अपने अपने व्यापार को संचालित करने की जरूरत है। कोषाध्यक्ष विपुल भूषण सहित काफी संख्या में दवा दुकानदार बैठक में मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।