स्थायी कुलपति नियुक्ति की मांग
मेदिनीनगर में अनुसूचित जाति जनजाति छात्र संघर्ष मोर्चा की बैठक में एनीयू में स्थायी कुलपति और प्रतिकुलपति की नियुक्ति की मांग की गई। मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने बताया कि एनपीयू में 1 जून 2023 से कुलपति...
मेदिनीनगर। अनुसूचित जाति जनजाति छात्र संघर्ष मोर्चा की बैठक में एनीयू में स्थायी कुलपति और प्रतिकुलपति की नियुक्ति की मांग सरकार से की गई। मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने कहा कि एनपीयू में एक जून 2023 से कुलपति एवं 31 मई से प्रतिकुलपति का पद रिक्त है। वित्त सलाहकार, रजिस्टार, डिप्टी रजिस्टार,परीक्षा नियंत्रक का पद रिक्त है। अधिकारियों के नहीं रहने से विश्वविद्यालय कार्यों में कठिनाई हो रही है। कॉलेजो में शैक्षणिक वातावरण नहीं बन पा रहा है। पलामू प्रमंडलीय आयुक्त फिलवक्त कुलपति के प्रभार में है। बैठक में अनिल राम, दीपक कुमार, अरुण पासवान, सूरज कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।