पीडीएस डीलरों को 20 प्रतिशत तक मिल रहा कम चावल
पलामू जिले के पड़वा प्रखंड के पीडीएस डीलरों को 20 प्रतिशत तक कम चावल आवंटित किया जा रहा है। शुक्रवार को उप-प्रमुख चंद्रेश्वर मेहता और उप-मुखिया राणा चौहान ने जागृति स्वयं सहायता समूह जन वितरण प्रणाली...
पलामू जिले के पड़वा प्रखंड के पीडीएस डीलरों को 20 प्रतिशत तक कम चावल आवंटित किया जा रहा है। शुक्रवार को उप-प्रमुख चंद्रेश्वर मेहता और उप-मुखिया राणा चौहान ने जागृति स्वयं सहायता समूह जन वितरण प्रणाली केंद्र की जांच की। इस दौरान पाया कि प्रखंड के पीडीएस डीलरों को चावल की आपूर्ति करने वाला सप्लायर संजीव कुमार उपाध्याय समूह को 50 किलोग्राम चावल की जगह 47 से 40 किलोग्राम तक चावल वाले बोरे की आपूर्ति कर रहा है। चावल की बोरी की तौल कराने पर मामाला सही निकला। इसके बाद उप-प्रमुख और उप-मुखिया ने इसकी शिकायत उपायुक्त से करने का निर्णय लिया। इधर जागृति स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष सरोज देवी, सचिव प्रमिला देवी, कोषाध्यक्ष जयवंती देवी ने बताया कि बोरा में चावल 50 किलोग्राम नहीं रहता है। इसके कारण कार्ड धारियों को प्रति यूनिट पांच किलोग्राम की दर से चावल देने में परेशानी हो रही है। इस संबंध में जब राशन सप्लायर संजीव कुमार उपाध्याय से बात की गयी तो उन्होंने जन वितरण प्रणाली केंद्र पर आवंटन के आधार पर चावल दिये जाने की बात करते हुए कहा कि उनके पास तय मात्रा में चावल प्राप्त करने की रिसिविंग है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।