Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsPatan Officials Direct Fast Distribution of Sarees and Dhoti Under PDS Scheme

धोती-साड़ी वितरण में तेजी लाने का निर्देश

पाटन के एमओ ललन कुमार ने पीडीएस डीलरों को धोती-साड़ी वितरण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। 2024-25 के लिए 29,796 राशन कार्डधारी लाभुकों को धोती, साड़ी और लुंगी वितरित की गई हैं। डीलरों को 28 फरवरी तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूMon, 17 Feb 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
धोती-साड़ी वितरण में तेजी लाने का निर्देश

पाटन। एमओ पाटन ललन कुमार ने सोना-सोबरण धोती-साड़ी योजना अंतगर्त पीडीएस डीलरों को धोती-साड़ी, लुंगी वितरण में तेजी लाने को निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि वितरण हेतु धोती-साड़ी प्रखंड के 104 डीलरों को लाभुक सूची के आलोक में उपलब्ध करा दिया गया है। योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 (छमाही) के लिए पाटन प्रखण्ड में 29,796 राशन कार्डधारी लाभुक हैं। वितरण हेतु 29,796 साड़ी, 17,878 धोती एवं 11,918 लुंगी डीलरों को दिये गये हैं। वित्तरण कर डीलरों को उसकी सूची विभाग में जमा करनी है। डीलरों को निर्देश दिया गया है कि 28 फरवरी तक कार्डधारी सदस्यों की केवाईसी करना सुनिश्चित करें ताकि मृत एवं डबल कार्डधारियों का पता चल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें