Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsPassenger Train Resumes Operation in Palamu MP Vishnu Dayal Ram Flags Off Service

सांसद ने किया बरवाडीह-चोपन-चुनार पैसेंजर ट्रेन को रवाना

पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने रविवार को डालटनगंज रेलवे स्टेशन से बरवाडीह-चोपन-चुनार पैसेंजर ट्रेन को पुनः संचालित करते हुए हरी झंडी दिखाई। कोविड-19 के कारण ट्रेन का परिचालन बंद था। अब यह ट्रेन 11...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 1 Dec 2024 06:39 PM
share Share
Follow Us on

मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू से सांसद विष्णु दयाल राम ने रविवार को तड़के तीन बजे डालटनगंज रेलवे स्टेशन से बरवाडीह-चोपन-चुनार पैसेंजर ट्रेन को रवाना किया। इस ट्रेन का पुनर्परिचालन शुरू होने के उपलक्ष्य में सांसद ने हरी झंडी दिखाकर उसे रवाना किया। कोविड-19 के दौरान इस पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बंद कर दी गयी थी। इस ट्रेन के पुनर्परिचालन से पलामू संसदीय क्षेत्र के लगभग 11 रेलवे स्टेशनों यथा डालटनगंज, चियांकी, गढ़वा रोड़, तोलरा, लालगढ़-बिहार, रजहारा, कजरी, नगर उंटारी, रमना, मेराल और गढ़वा के यात्रियों को आवागमन सुगम होगी। यहां की जनता लगातार इस ट्रेन को पुन: संचालित करने की मांग कर रही थी। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पलामू संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए गंभीर हैं। जनता की मांग को वह(सांसद) लगातार संसद में उठाने के साथ संबंधित मंत्री और पदाधिकारियों के समक्ष रखने का प्रयास करते हैं। इसका सकरात्मक परिणाम भी सामने आ रहा है। उनका प्रयास है कि रांची से वाराणसी के बीच डालटनगंज होकर वंदे भारत ट्रेन की सुविधा आम रेल यात्रियों को मिले। ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के वक्त धनबाद मंडल रेलवे के एडीआरएम विनीत कुमार, जिला सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, भाजपा नेता मुरारी पांडेय, किशोर पांडेय, ईश्वरी पांडेय, शिव कुमार मिश्रा, संजय गुप्ता, शशि भूषण पांडेय, अनिल कुमार, संजय कुमार, भोला पांडेय, मनीष कुमार, सुशील सिंह, राघवेन्द्र तिवारी, आनंद सिंह, रेलवे पदाधिकारी मनोहर लाल, अनिल कुमार तिवारी, विकास कुमार, स्टेशन अधीक्षक उमेश कुमार, राजीव रंजन सिंह , वैसी मानडी, संजय पासवान, बीरबल प्रजापति, अनिल कुमार, मनीष मिश्रा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें