अप के साथ डाउन में भी लेट होने लगी शटल ट्रेन
मेदिनीनगर में बरवाडीह-डेहरी आनसोन शटल पैसेंजर ट्रेन की लेट-लतीफी से यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। गढ़वा रोड से डालटनगंज की दूरी तय करने में ट्रेन को दो घंटे लग गए। दिव्यांग उपेंद्र...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। बरवाडीह-डेहरी आनसोन शटल पैसेंजर ट्रेन की अप के साथ डाउन में भी लेट-लतीफी शुरू हो जाने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। पैसेंजर ट्रेन को गढ़वा रोड से डालटनगंज 35 किमी की दूरी तय करने में सोमवार को दो घंटे का समय लग गया। इससे कचहरी, कलेक्ट्रेट में महत्वपूर्ण काम से आने वाले लोग विलंब से पहुंचे जिससे उन्हें परेशानी हुई। नियमित रूप से जिला मुख्यालय आने वाले दिव्यांग उपेंद्र तिवारी ने कहा कि अप व डाउन में पूरे पलामू के लोगों के लिए माफिक समय पर संचालित होने वाली शटल पैसेंजर को पलामू की लाईफ लाईन कहा जाता है। एक जनवरी से अप में इसका समय अव्यवहारिक रूप से 45 मिनट आगे बढ़ाते हुए नियमित रूप से घंटों से विलंब से संचालित होने का क्रम लगातार जारी है। इससे अप में इसकी प्रासंगिकता ही समाप्त हो गई है। दूसरी तरफ डाउन में भी देर से चलने का सिलसिला शुरू हो गया है। लालगढ़ बिहार निवासी बिरजा दुसाध ने सांसद का ध्यान इस परेशानी की ओर खींचा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।