Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूPartial change in the predetermined date of camping

शिविर लगाने की पूर्व निर्धारित तिथि में आंशिक फेर बदल

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत वृद्धापेंशन चयन के लिए विशेष शिविर लगाने की पूर्व निर्धारित तिथि में आंशिक फेर बदल किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 13 Feb 2021 03:51 AM
share Share

पाटन। प्रतिनिधि

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत वृद्धापेंशन चयन के लिए विशेष शिविर लगाने की पूर्व निर्धारित तिथि में आंशिक फेर बदल किया गया है। बीडीओ प्रभाकर मिर्धा ने बताया है अपरिहार्य कारणों से कैम्प की तिथि बदलाव किया है जिसके तहत 11 फरवरी को मेराल एव हिसरा बरवाडीह पंचायत के लाभुको के लिये हिसरा बरवाडीह में लगने वाली कैम्प अब 24 फरवरी , 13 फरवरी को पाल्हेकला, उताकी, नवडीहा के लाभुको के लिये 25 फरवरी को पूर्व निर्धारित पंचायत सचिवालय में आयोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त छह फरवरी को किशुनपुर सचिवालय में लगने वाली स्थगित कैम्प 22 फरवरी को किशुनपुर सचिवालय में सिर्फ किशुनपुर एव जंघासी के लोगो के लिए आयोजित होगा, सिरमा पंचायत के लाभुको के लिये 18 फरवरी को सिरमा पंचायत सचिवालय में जबकि सुठा एव लोइंगा के लाभुको के बृद्धापेंशन चयन शिविर 20 फरवरी को पूर्व निर्धारित पंचायत सचिवालय पर आयोजित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें