संत मरियम स्कूल में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी संपन्न
मेदिनीनगर के कजरी स्थित संत मरियम स्कूल में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों के सर्वांगीण विकास पर चर्चा की गई। शिक्षकों और अभिभावकों ने नई शिक्षा नीति और नैतिक...
मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। कजरी स्थित संत मरियम स्कूल में रविवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी संपन्न हुआ। अभिभावकों और शिक्षकों ने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए विमर्श किया। स्कूल के बच्चों ने स्वागत गान व क्षेत्रीय नृत्य के साथ कार्यक्रम में आये अतिथियों व अभिभावकों का आदर के साथ अभिनंदन किया। सामाजिक कुरीतियों व गंभीर विषयों को नाटक के माध्यम से अभिभावकों के बीच प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्राचार्य ने नई शिक्षा नीति व इनमें किये गये आदर्श बदलाव को अभिभावकों के साथ साझा किया तथा बच्चों के प्रति शिक्षकों एवं अभिभावकों के नैतिक मूल्यों व उनकी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए चेयरमैन देव ने कहा कि अभिभावकों और शिक्षकों के बीच सकारात्मक संबंध होने से छात्रों में शिक्षा के प्रति बेहतर दृष्टिकोण विकसित होता है। साथ ही, बच्चों के सपनों को नई उड़ान मिलती है, इससे कि छात्र अपने शैक्षणिक स्थिति को मजबूत कर पाते है। मौके पर प्राचार्य, उप प्राचार्य मारियम किड्स स्कूल के निदेशक आनंद कुमार, मेंटर्स एडुसर्व शैक्षणिक संस्थान के अकादमी मुख्य राहुल राजा, समन्वयक अमरेंद्र कुमार, निकिता गुप्ता समेत समस्त शिक्षक व हजारों अभिभावकगण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।