38 आंगनबाड़ी केंद्र अधूरे, होगा केस
पाटन में शनिवार को पंचायत समिति की मासिक बैठक में 2016 से अधूरे 38 आंगनबाड़ी केंद्रों के मामले में सर्टिफिकेट केस करने का निर्णय लिया गया। प्रमुख शोभा देवी की अध्यक्षता में बैठक में उपस्थित अधिकारियों...

पाटन। प्रखंड कार्यालय में शनिवार को पंचायत समिति की हुई मासिक बैठक में वर्ष 2016 से अधूरे 38 आंगनबाड़ी केंद्रों के मामले में सर्टिफिकेट केस करने का निर्णय लिया गया। प्रमुख शोभा देवी की अध्यक्षता में हुई में अनुपस्थित कई विभागों के अधिकारियों स्पष्टीकरण मांगने का निर्णय लिया गया। बैठक में बीडीओ सह समिति के पदेन सचिव अमित झा, सीओ राकेश श्रीवास्तव, सीएचसी प्रभारी डॉ. श्रवण मेहता, बीपीआरओ अहमद अंसारी, उपप्रमुख अमरेश वर्मा, मनरेगा बीपीएम स्वीटी सिन्हा, आवास कोआर्डिनेटर शिवम जायसवाल, एमओ ललन कुमार सहित विभिन्न पंचायतों के पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे। बैठक में गत माह के प्रस्ताव व अनुपालन पर चर्चा कर उसे अनुमोदित किया गया। परंतु नए प्रस्ताव नहीं लाए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।