Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsPalamu Team Triumphs Over Durgapur in Exciting Semi-Final of Inter-State Football Tournament

पलामू टीम दुर्गापुर को हराकर पहुंचा फाइनल में

मेदिनीनगर में आयोजित अंतर्राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में पलामू ने दुर्गापुर को 4-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। मैच ट्राई ब्रेकर के माध्यम से तय हुआ। विधायक आलोक चौरसिया और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 22 Feb 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on
पलामू टीम दुर्गापुर को हराकर पहुंचा फाइनल में

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। वीर शहीदों के पावन स्मृति में पुलिस स्टेडियम में आयोजित अंतर्राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल का रोमांचक मुकाबला हुआ। झारखंड के पलामू एवं पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर टीम के बीच शुक्रवार को मुकाबला हुआ। ट्राई ब्रेकर के माध्यम से मैच का निर्णय हुआ। पेनाल्टी शूट में पलामू की टीम ने दुर्गापुर की टीम को 4 -3 गोल से हराकर फाइनल में पहुंच गई। दूसरा सेमिफाइल अतिथि के रूप में विधायक आलोक चौरसिया, एसीबी अधीक्षक अंजनी अंजन, अभियान एएसपी राकेश सिंह, जिला पार्षद रामलव चौरसिया, एसडीपीओ राजेश यादव, राजीव रंजन, निगम के प्रथम डिप्टी मेयर राकेश सिंह उर्फ मंगल सिंह, सीनियर खिलाड़ी माणिक सिंह मौजूद थे। अतिथियों ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया। दर्शकों ने टूर्नामेंट के इस रोमांचक मुकाबले का भरपूर आनंद उठाया। मैच शुरू होने के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी जीत हासिल करने के लिए संघर्ष तेज किया। निर्धारित समय तक दोनों टीम बराबरी पर रही। हालांकि खेल के दौरान दोनों टीम के खिलाड़ियों को गोल करने का अवसर कई बार मिला। लेकिन किसी भी टीम ने इसका लाभ नहीं उठा सका। अंतत: ट्राई ब्रेकर के माध्यम से मैच का निर्णय हुआ। पेनाल्टी शूट में पलामू की टीम ने दुर्गापुर की टीम को 4-3 गोल से हराकर फाइनल में पहुंच गई। इस दौरान पलामू टीम के खिलाड़ी सूरज मुंडा, कीर्ति, गणेश मुंडारी, तौहीद आलम ने एक-एक गोल किया। दुर्गापुर टीम के खिलाड़ी संजय किस्कू, हेमा पदा व गोलकीपर आकाश ने एक-एक गोल किया। रेफरी सुनील टोप्पो, सहायक रेफरी जफर आलम, अब्दुल मजीद, शाहिद परवेज ने मैच का संचालन किया। आयोजन समिति के सचिव मनोहर कुमार लाली ने बताया कि शनिवार को झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के महिला टीम के बीच फैंसी मैच खेला जायेगा। मौके पर ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद, नरेंद्र सिंह, सुशील सिन्हा, मनीष मिश्रा, प्रसेनजीत दास गुप्ता, संदीप राम, धीरेन्द्र पांडेय, विवेक चौबे, राजकुमार गुप्ता, शिवकुमार मिश्रा, शुभम आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें