केंद्रीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों को 4 माह से भुकतान नहीं
पलामू में केंद्र प्रायोजित सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 88,587 लाभुकों को चार माह से भुकतान नहीं मिला है। इस कारण उन्हें दैनिक जरूरतों को पूरा करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार से मांग की...
मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू में केंद्र प्रायोजित सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 88,587 लाभुकों को चार माह से भुकतान नहीं मिला है। पेंशन नहीं मिलने से लाभुकों की परेशानी बढ़ गई है। दैनिक उपयोग के सामग्री समेत अन्य खर्च उठाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र प्रायोजित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी पेंशन योजना और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ लाभुकों को सितंबर 2024 तक मिला है। अक्तूबर 2024 से अब तक पेंशन राशि का भुगतान नहीं मिल पाया है। हालांकि राज्य प्रायोजित सामाजिक सुरक्षा पेशन योजना का लाभ का भुगतान दिसंबर 2024 तक कर दिया गया है। केंद्र प्रायोजित सामाजिक सुरक्षा पेंशन के प्रत्येक लाभुक को प्रतिमाह 1000 रुपये देय है। राशि नहीं मिलने से दशहरा, दिवाली, छठ, क्रिसमस सभी त्योहारों में पेंशनधारी जरूरत के सामान खरीदने के लिए तरसते रहे।
जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक विक्रम आनंद ने बताया कि केंद्र प्रायोजित पेंशन मद में आवंटन नहीं रहने के कारण पेंशनधारियों को अक्तूबर से पेंशन की राशि बकाया है। केंद्र प्रायोजित स्कीम में जिला को जैसे ही राशि प्राप्त हो जाएगी वैसे ही बकाया पेंशन की राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। राज्य प्रायोजित पेंशन स्कीम मद में दिसंबर 2024 तक सभी लाभुकों को राशि प्रदान कर दी गई है। जनवरी माह पेंशन एक-दो दिनों में संबंधित लाभुकों के खाते में हस्तांरित कर दिया जाएगा। जिला में केंद्र प्रायोजित और राज्य प्रायोजित पेंशन स्कीम के तहत 2,88,677 लाभुक हैं। इसमें केंद्र प्रायोजित स्कीम के तहत 88,587 और राज्य प्रायोजित पेंशन स्कीम में 2,00,090 लाभुक हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 76,119 लाभुक हैं। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 10978, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन के 1490, राज्य स्तरीय पेंशन योजना स्क्रीम के तहत स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के 15,299, मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन के 1,62,027, मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना के 4,270, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेशन के 18025, एड्स पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन के 468, ट्रांसजेडर सामाजिक सुरक्षा पेंशन के एक लाभुक हैं।
केंद्र प्रायोजित पेंशन स्कीम के लाभुकों का दर्द
दिव्यांग संजू कुमारी ने कहा कि प्रति माह पेंशन नहीं मिलने के कारण रोजमर्रा के जरूरत के समान लेने में काफी कठिनाई हो रही है। सरकार को चाहिए कि समय से पेंशनधारियों का भुगतान करे। ताकि आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।...संजू कुमारी
दिव्यांग प्रदीप तिवारी ने कहा कि चार माह से पेंशन नहीं मिल रहा है। इस कारण काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। घर का खर्च चलाने में कई दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द पेंशन का भुगतान किया जाए।...प्रदीप कुमार
दिव्यांग भरत कुमार ने कहा कि पेंशन नहीं मिलने से काफी आर्थिक परेंशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अक्तूबर माह से पेंशन लंबित है। घर का खर्च चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।...भरत कुमार
दिव्यांग प्रताप कुमार ने कहा कि सितंबर माह के बाद से एक फूटी कौड़ी पेंशन के रूप में नहीं मिला है। चार माह से काफी परेशानी हो रही है। अपना खर्च के लिए दूसरों पर आश्रित होना पड़ रहा है।...प्रताप कुमार
इजहार अंसारी ने कहा कि चार माह पेंशन नहीं मिलने से काफी आर्थिक परेशानी महसूस होने लगी है। पेंशन बहुत बड़ा सहारा है। सरकार को चाहए कि समय से पेंशनधारियों का भुगतान करे।...इजहार अंसारी
पेंशनधारी दशरथ रवानी ने कहा कि चार माह से पेंशन नहीं मिलने के कारण आर्थिक पेशानियों से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेंशन बुढ़ापा का सहारा है। चार माह से पेंशन नहीं मिलने के कारण घर का खर्च चलाने में काफी मुश्किल हो रही है।...दरशथ रवानी
राजेश-फोटो- 1 संजू कुमारी।
राजेश - फोटो-2- प्रदीप कुमार।
राजेश- फोटो- 3- भरत कुमार।
राजेश -फोटो-4 प्रताप कुमार।
राजेश - फोटो-5- इजहार अंसारी।
राजेश- फोटो-6- दशरथ रवानी।
राजेश- फोटो-7- पलामू जिला सामाजिक कोषांग में शुक्रवार को जानकारी लेते लाभुक।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।