Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsPalamu Football Team Defeats West Bengal to Reach Semifinals

पलामू टीम बंगाल को दो गोल से हराकर पहुंची सेफा में

मेदिनीनगर में चल रहे अंतर्राज्जीय फुटबॉल टूर्नामेंट में पलामू की टीम ने पश्चिम बंगाल को 2 गोल से हराकर सेमीफाइनल में स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि एएसपी राकेश सिंह और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 20 Feb 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
पलामू टीम बंगाल को दो गोल से हराकर पहुंची सेफा में

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। वीर शहीदों की स्मृति में पुलिस लाइन स्टेडियम में चल रहे अंतर्राज्जीय फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन पलामू की टीम पश्चिम बंगाल को दो गोल हराकर सेमीफाइनल में पहुंची गई। मुख्य अतिथि एएसपी राकेश सिंह,विशिष्ट अतिथि रामदास साहु, नगर निगम के पूर्व उप महापौर मंगल सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कर हौसला अफजाई किया। मैच के रोमांचक मुकाबले में झारखंड के पलामू टीम ने पश्चिम बंगाल वाईवाईएफ कोलकाता को दो गोल से पराजित किया। मध्यांतर तक दोनों टीम के खिलाड़ी एक दूसरे का मात लिए संघर्ष तेज किया। मध्यांतर के बाद पलामू टीम ने दो गोल किया। इसके बाद दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर हुई। हालांकि कोलकाता टीम के खिलाड़ी ने मैच को बराबरी पर लाने का प्रयास किया।लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इस तरह पलामू की टीम ने पश्चिम बंगाल के वाईवाईएफ कोलकाता की टीम को दो गोल से हरा कर सेमीफाइनल में पहुंच गई। रेफरी सुनील टोप्पो,सहायक रेफरी अब्दुल मजीद, जफर आलम,तबरेज आलम ने मैच का संचालन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें