Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsPalamu District Faces Fund Shortage Over 11 000 Beneficiaries Await Support from Savitribai Phule Kishori Samriddhi Yojana

लक्ष्य से कम आवेदन स्वीकृत, फिर भी 11604 लाभ से वंचित

मेदिनीनगर में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 11,604 लाभुकों को अब तक लाभ नहीं मिला है। 62,000 लाभुकों के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन केवल 44,178 को ही भुगतान किया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 22 Feb 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on
लक्ष्य से कम आवेदन स्वीकृत, फिर भी 11604 लाभ से वंचित

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अपेक्षित आवंटन नहीं मिलने से जिला समाज कल्याण विभाग चालू वित्त वर्ष में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 11 हजार 604 लाभुकों को अबतक लाभ नहीं दे पाया है। पलामू जिले में वर्ग 8वीं से 12वीं तक में अध्ययनरत छात्राओं और 18 से 19 आयु वर्ग युवती वर्ग के 62 हजार लाभुकों को योजना का लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित है। इसके विरुद्ध पलामू जिले में अबतक 55 हजार 882 आवेदनों को ही स्वीकृति प्रदान की गई है। फिर भी उपलब्ध आवंटन से केवल 44 हजार 178 लाभुकों को ही भुगतान किया जा सका है। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने बताया कि शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए विभाग से आवंटन की मांग की गई है। आवंटन प्राप्त होते ही शेष लाभुकों के खाते में राशि हस्तांरित कर दी जाएगी। 11604 लाभुकों को भुगतान करने के लिए नौ करोड़, दो लाख 33 हजार रुपए की आवश्यकता है। इसे विभाग से आवंटन प्राप्त करने के लिए पत्र प्रेषित किया गया है। चालू वित्त वर्ष में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से अबतक 90.13 प्रतिशत लाभुकों को लाभांवित किया गया है। शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए आवंटन की मांग विभाग से की गई है। आवंटन के अभाव में शेष बचे 11604 लाभुकों को राशि नहीं मिल सका है। आवंटन के अभाव में विश्रामपुर परियोजना के 1991, चैनपुर के 1129, छतरपुर के 557, मेदिनीनगर ग्रामीण में 634, मेदिनीनगर शहरी में 216, हैदरनगर में 456, हरिहरगंज में 549, हुसैनाबाद में 1456, लेस्लीगंज प्रखंड में 628, मनातू में 245, नौडीहा बाजार में 565, पांकी में 1590, पाटन में 1084 और तरहसी परियोजना में 504 लाभुकों इस योजना का लाभ नहीं मिल सका है। इस योजना के तहत वर्ग 8वीं और 9वी कक्षा में अध्यनरत छात्राओं को ढ़ाई-ढाई हजार रुपए तथा 10वीं से 12वीं तक के छात्राओं को पांच हजार तथा 18 से 19 आयु वर्ग के किशोरियों को 20 हजार रुपए का लाभ मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें