हुसैनाबाद के आईटीआई के इंस्ट्रक्टर ने किया फर्जी हस्ताक्षर, होंगे बर्खाश्त
पलामू के उपायुक्त शशि रंजन ने हुसैनाबाद में आईटीआई और अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आईटीआई में फर्जी उपस्थिति बनाने वाले इंस्ट्रक्टर को बर्खास्त करने का निर्देश दिया। अस्पताल में...

मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। पलामू के उपायुक्त शशि रंजन ने गुरुवार को हुसैनाबाद में कैंप कार्यालय के दौरान आईटीआई का औचक निरीक्षण करते हुए पाया कि वेल्डर ट्रेड का इंस्ट्रक्टर फर्जी तरीके से उपस्थिति बनाया है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से इंस्ट्रक्टर का वेतन रोकते हुए उन्हें बर्खास्त करने के लिए विभागीय सचिव को पत्र भेजने का निर्देश दिया। हुसैनबााद के आईटीआई में चल रही परीक्षा का भी उन्होंने निरीक्षण किया। प्राचार्य से लैब, विद्यार्थियों की उपस्थिति आदि की जानकारी ली और जिला नियोजन पदाधिकारी को आवश्यक निदेश दिए। उपायुक्त ने अनुमंडलीय अस्पताल और जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रावास का भी औचक निरीक्षण किया। लौटने के क्रम में छतरपुर के अनुमंडलीय अस्पताल का भी औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने संस्थान प्रमुखों को व्यवस्था में सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया। हुसैनाबाद के अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण में आयुष्मान योजना के केस रजिस्टर एवं केस क्लेम की स्थिति की जानकारी ली। इसमें धीमी प्रगति पर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं बीपीएम को डांट पिलाई। उन्होंने बीपीएम के आधे महीने का वेतन रोकने का निदेश दिया। प्रसव कक्ष के रजिस्टर में प्रसुता की इंट्री का अवलोकन किया और इसे अद्यतन रखने का निदेश दिया। उन्होंने सर्जरी विभाग, फिमेल वार्ड, नेत्र विभाग ओपीडी, दंत चिकित्सा ओपीडी आदि का निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने जिला प्रशासन की ओर से की गई शुद्ध पेयजल की व्यवस्था एवं जल संरक्षण के दिशा में किए गए कार्य का अवलोकन करते हुए गर्मी के मद्देनजर लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नि:शुल्क पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। हुसैनाबाद अस्पताल में एक भी नल नहीं है। सिक्का डालने के बाद पानी उपलब्ध होता है। शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज परिसर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रावास के निरीक्षण में उसे खोलवाने एवं रंग रोगन करने का निदेश दिया। इससे नवोदय विद्यालय में अध्यनरत विद्यालयों के विद्यार्थियों के आवासन में सुविधा मिलेगी। छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर की भूमि, भवन तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी लेते हुए संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन को दिशा निदेश दिया।
अनुमंडलीय अस्पताल में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया, ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होंने जर्जर भवनों को ध्वस्त कराने, अस्पताल परिसर के पिछले हिस्से का सही से सीमांकन कर चारदीवारी का निर्माण कराने, अस्पताल परिसर को स्वच्छ रखने का निदेश दिया। उपायुक्त ने कार्य में शिथिलता को लेकर ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, ब्लाक एकाउंट मैनेजर एवं ब्लॉक डेटा मैनेजर को कार्यों में प्रगति लाने का निदेश दिया। साथ ही ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर और ब्लाक एकाउंट मैनेजर का आधे माह का वेतन काटने का निदेश दिया। उन्होंने भवन का गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्माण कराने, अस्पताल के बेड को व्यवस्थित लगवाते हुए मरीजों का इसका लाभ देने का निदेश दिया। साथ ही कंडम सामग्री का निपटान के लिए आवश्यक पहल का निदेश दिया। मरीजों के इलाज में कोताही बरते जाने की स्थिति में सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। उपायुक्त ने अस्पताल के आपरेशन कक्ष, जेनरल वार्ड आदि का निरीक्षण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।