Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूPalamu Corona infected found less and discharged more for the fifth consecutive day

पलामू : लगातार पांचवे दिन कोरोना संक्रमित मिले कम और डिस्चार्ज हुए ज्यादा

पलामू जिले में लगातार पांचवे दिन कोरोना पॉजिटिव पाये गये मरीजों से ज्यादा मरीज स्वस्थ्य होकर अस्पताल से घर लौटे। पलामू जिला स्वास्थ्य विभाग के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 19 May 2021 03:05 AM
share Share

मेदिनीनगर। संवाददाता

पलामू जिले में लगातार पांचवे दिन कोरोना पॉजिटिव पाये गये मरीजों से ज्यादा मरीज स्वस्थ्य होकर अस्पताल से घर लौटे। पलामू जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को 3049 लोगों के स्वाब का नमूना जांच के लिए संग्रह किया गया। जांच में 102 लोग पॉजिटिव पाये गये जबकि 223 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। विश्रामपुर, हरिहरगंज व मनातू सीएचसी क्षेत्र में शून्य लोग मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाये गये। गत सोमवार को मेदिनीनगर नगर निगम के 28 सहित 127 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये है जबकि 197 कोरोना पॉजिटिव लोग स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं। इसी प्रकार गत रविवार को 144 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे जबकि स्वस्थ्य होने वालों की संख्या 220 थी। शनिवार को 230 लोग पॉजिटिव पाये गये थे जबकि स्वस्थ्य होकर घर लौटने वालों की संख्या 239 थी। शुक्रवार को 192 लोग पॉजिटिव पाये गये थे जबकि सर्वाधिक 823 लोग एक दिन में स्वस्थ्य होकर घर लौटे थे। गत गुरुवार को 932 लोगों के पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग समेत पूरा जिला प्रशासन सकते में आ गया था जबकि गुरुवार को भी 450 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौटे थे।

पलामू जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 100 हुई : सुकून देने वाले उक्त आकड़े के बीच यह भी सच्चाई है कि कोरोना से मौत की घटना रूक नहीं रही है। मंगलवार को भी कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत का आकड़ा स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया है। इसके साथ ही पलामू में कोरोना संक्रमित होकर मरने वालों की अधिकृत आकड़ा 100 हो गया है। पलामू जिले में कोरोना संक्रमण से पहली मौत अगस्त 2020 में हुई थी। महज दस महीने में करीब 100 व्यक्तियों की कोरोना संक्रमण से मौत कई सवाल खड़ा कर दिया है। दूसरी तरफ पलामू प्रमंडल में कोरोना संक्रमण से करीब 230 लोगों की मौत हो चुकी है। मौत के मामले में पलामू जिला दोनों पड़ोसी जिलों से आगे हैं जबकि प्रमंडलीय मुख्यालय में मेडिकल कॉलेज स्थित है।

2153 युवाओं ने लगवाया अभियान के पांचवे दिन टीका : पलामू जिले में मंगलवार को 18 प्लस आयुवर्ग के कुल 2153 लोगों ने टीका लिया। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिले में टीकाकरण में तेजी लाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। प्रतिदिन 17 केंद्रों पर टीका लगाया जा रहा है। 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को एमआरएमसीएच के अलावा, मेदिनीनगर सदर प्रखंड के पुराना भवन, बैरिया स्थित मेदिनीनगर सदर प्रखंड का नया परिसर, सुदना में अघोर आश्रम रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय, रांची रोड रेड़मा स्थित पंचायत भवन, लेस्लीगंज, पाटन, पांकी, हुसैनाबाद, हरिहरगंज, छतरपुर, चैनपुर, मनातू और विश्रामपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सतबरवा, नौडीहा बाजार एवं हैदरनगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष टीकाकरण का शिविर लगाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें