पलामू के इंजीनियरिंग कॉलेज ने कानपुर में दिखाई ताकत
पलामू जिले के बसौरा स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय की रिलीफ टीम ने कानपुर में आयोजित उद्यमोत्सव 2025 में पुनः उपयोग किए जाने वाले सैनिटरी पैड पर अपना अभिनव विचार प्रस्तुत किया। प्राचार्य डॉ संजय...
मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला के बसौरा स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय की रिलीफ टीम ने शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत इनोवेशन सेल ने कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्विद्यालय में आयोजित उद्यमोत्सव 2025 में भाग लेकर पुनः उपयोग सैनिटरी पैड पर अपना विचार दिया जो सराहनीय रहा है। प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने टीम की उपलब्धि पर बधाई दी है। साथ ही कहा कि यह उपलब्धि महाविद्यालय के छात्रों में बढ़ती उद्यमशीलता की भावना और नवाचार इस संस्थान को भविष्य के लिए आदर्श स्थापित करेगा। प्राचार्य ने बताया कि महाविधालय के रिलीफ टीम ने कानपुर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में आयोजित उद्योमत्व 2025 में टीम ने अपने अभिनव विचार को निवेशकों के सामने प्रस्तुत किया है। इससे अपने स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए बीज अनुदान प्राप्त किया जा सके। टीम ने पुनः उपयोग किए जाने वाले सैनिटरी पैड पर काम किया है। यह पहल सस्ती और स्थाई मासिक धर्म स्वच्छता समाधान प्रदान करने पर केंद्रित है, जो स्वास्थ्य और पर्यावरणीय समस्याओं का समाधान करती है। कानपुर में आयोजित कार्यक्रम में देश भर से आए 10 हजार से अधिक आवेदनों में 400 आवेदनों को चुना गया है जिसमें पलामू के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय की टीम का भी चयन किया गया है। टीम में कृति कुमारी के साथ विवेक कुमार, संजीव, अमित और शुभम है। टीम का मार्गदर्शन इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल के डॉ मुरली मनोहर ने किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।