ट्रेड लाइसेंस लेने के लिए दबाव बनाने का विरोध
हरिहरगंज में दुकानदारों पर ट्रेड लाइसेंस लेने के लिए दबाव बनाने का विरोध किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता राजीव रंजन ने कहा कि जब तक नगर पंचायत का चुनाव नहीं होता, तब तक प्रशासन किसी प्रकार का दबाव नहीं...
हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज नगर पंचायत के दुकानदारों पर ट्रेड लाइसेंस लेने के लिए दबाव बनाने का विरोध किया गया। कहा गया कि जबतक चुनाव कराकर बोर्ड का गठन नहीं हो जाता तबतक नगर प्रशासन कोई दबाव नहीं बनाए। सामाजिक कार्यकर्ता राजीव रंजन ने सोमवार को हरिहरगंज में प्रेस वार्ता कर कहा कि वर्ष 2019 में नगर पंचायत का गठन हुआ है, पांच वर्ष बीतने के बाद भी नगर पंचायत के सभी क्षेत्रों में लोगों को नागरीय सुविधा नहीं मिल रही है। अभी तक नगर पंचायत का चुनाव भी नहीं कराया गया है। इसके कारण विकास का काम बाधित है। उन्होंने कहा कि प्रेस के माध्यम से वह कार्यपालक पदाधिकारी से अपील करना चाहते हैं कि कि जबतक नगर पंचायत का चुनाव संपन्न नहीं होता है, तब तक ट्रेड लाइसेंस बनवाने सहित किसी प्रकार की वसूली का दबाव नहीं बनाया जाए। मौके पर संजय जायसवाल, शंभू यादव, राजेश रंजन मिश्रा, दिनेश पासवान, प्रकाश यादव, सोनू कुमार, चंदन पासवान, मंजीत सिंह, गौरव शर्मा, प्रकाश पासवान, मनीष मेहता, सोनू चौधरी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।