ऑनलाइन बेची जा रही दवाओं से सभी को हो रहा नुकसान : पीसीडीए
मेदिनीनगर में पलामू ड्रगिस्ट एंड केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक में ऑनलाइन दवाओं की बिक्री से स्थानीय केमिस्टों को हो रहे नुकसान पर चर्चा की गई। अध्यक्ष भरत प्रसाद और सचिव धर्मेन्द्र उपाध्याय ने संगठित होकर...
मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बेची जा रही दवाओं से सभी को नुकसान हो रहा है। फिजिकल रूप से कारोबार करने वाले केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट को इससे काफी नुकसान हो रहा है। सर्वाधिक चुनौतियों के दौर में दवा व्यवसाय कैसे सुदृढ़ हो इस पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। उक्त बाते पलामू ड्रगिस्ट एंड केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक में निकलकर सामने आई। पीसीडीए के अध्यक्ष भरत प्रसाद और सचिव धर्मेन्द्र उपाध्याय ने राष्ट्रीय संगठन ऑल इंडिया आर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एण्ड ड्रगिस्टस और राज्य संगठन झारखंड केमिस्ट्स एण्ड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के निर्देश और मार्गदर्शन में हमें एकजुटता का परिचय देते हुए अपनी समस्याओं को हल करने के लिए संघर्ष करने पर बल दिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत जायसवाल की अध्यक्षता व सचिव धर्मेन्द्र उपाध्याय के संचालन वाली बैठक में कहा गया कि यह ध्यान में रखना चाहिए कि दवा व्यवसाय राष्ट्रीय कानून के दायरे में किया जाने वाला व्यापार है तथा हमारी समस्याएं भी राष्ट्रीय संगठन ऑल इंडिया आर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एण्ड ड्रगिस्टस के नेतृत्व में ही सुलझाई जा सकती हैं। जरूरत पड़ने पर हम सबने राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत कई ऐसे कानूनों को लागू करने से केंद्र सरकार और राज्य सरकार को रोकने में सफल हुए हैं। ऐसे में हम सभी सदस्य बंधुओं से आग्रह करते हैं कि पूरी एकजुटता के साथ संगठन को मजबूती देते हुए अपने प्रतिष्ठान में प्रमुख बिंदुओं का ध्यान रख कर अपने व्यापार को सुदृढ़ बना सकते हैं तथा व्यापारिक चुनौतियों और अवांछित परिस्थितियों से बच सकते हैं। बैठक में संगठन के कई पदाधिकारी ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेची जा रही दवाइयां से होने वाले को प्रभाव के बारे में जानकारी दी। मौके पर पलामू केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष उपाध्यक्ष अजय कुमार, संगठन सचिव असगर हुसैन, संयुक्त सचिव उदय कुमार सिंह,कार्यसमिति सदस्य विनोद पाठक, सतीश जयसवाल, अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।