Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूOn the initiative of VC students got enrollment form

वीसी की पहल पर छात्र-छात्राओं को मिला नामांकन फार्म

एनपीयू के वीसी प्रो. डॉ रामलखन सिंह की पहल पर एनपीयू प्रशासनिक भवन में स्थापित काउंटर से दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं को स्नातकोत्तर यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट समेस्टर-3 का नामांकन फार्म मिल पाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 4 Nov 2020 03:03 AM
share Share

एनपीयू के वीसी प्रो. डॉ रामलखन सिंह की पहल पर एनपीयू प्रशासनिक भवन में स्थापित काउंटर से दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं को स्नातकोत्तर यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट समेस्टर-3 का नामांकन फार्म मिल पाया। मंगलवार को करीब 11 बजे दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं नामांकन फार्म लेने के एनपीयू कैंपस में पहुंची,तो काउंटर पर बैठे कर्मी ने कहा कि नामांकन फार्म समाप्त हो गया है। इस कारण आज नहीं नहीं मिल पाएगा।

करीब एक घंटे तक छात्र-छात्राएं एनपीयू में भटकते रहे और काउंटर कर्मी से किसी तरह नामांकन फार्म उपलब्ध करा दीजिए, ताकि यहां पर आना व्यर्थ नहीं जाये। काउंटर कर्मी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि आज तो मिलना मुश्किल है,नामांकन फार्म समाप्त हो गया है इसकी सूचना रजिस्ट्रार सेल को दे दिया है। वहां से यदि फार्म उपलब्ध हो जाएगा तो विद्यार्थियों को उपलब्ध करा दिया जाएगा। करीब दिन के 12 एनपीयू के वीसी प्रो. डॉ रामलखन सिंह और प्रतिकुलपति प्रो. डॉ दीपनारायण यादव अपने-अपने वाहन से कैंपस में पहुंचे। वीसी की नजर काउंटर पर जमे भीड़ पर पड़ी। उन्होंने वाहन से उतरे ही छात्र-छात्राओं से पूछा कि भीड़ क्यों लगाये हुए हैं। विद्यार्थियों ने कहा कि सभी स्नातकोत्तर यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट समेस्टर-3 के हैं और नामांकन फार्म लेने आये हैं। काउंटर पर मौजूद कर्मी से वीसी ने कहा कि फार्म क्यों नहीं दे रहे हो। इसपर कर्मी ने कहा कि नामांकन फार्म समाप्त हो गया है।

व्यवस्था देखकर नाराज दिखे वीसी :

वीसी काउंटर कर्मी की बात सुनकर व्यवस्था पर थोड़ा नाराज दिखे। वे रजिस्ट्रार को खोजने लगे। वहां पर मौजूद किसी कर्मी ने कहा कि रजिस्ट्रार कहीं निकले हुए हैं। उन्होंने रजिस्ट्रार सेल के कर्मी को बुलाओ। जब रजिस्ट्रार सेल के एक कर्मी उनके समीप आने की कोशिश करने लगा तो उन्होंने कहा कि दूरी बनाकर खड़े रहों और वहीं से बोलो। कर्मी ने बताया कि रजिस्ट्राल सेल के स्टोर का चाभी उसके पास नहीं हैं। दूसरी कर्मी के पास स्टोर का चाभी रहता है,जो मुख्यालय में नहीं हैं। इसके पश्चात उन्होंने डीएसडब्लयू डॉ मोहिनी गुप्ता और एनीपयू में चांसलर पोर्टल का देखरेख कर रहे प्रभारी को बुलाया। वीसी ने डीएसडब्ल्यू को आधे घंटे के अंदर नामांकन फार्म उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वीसी ने विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए खड़े रहने और मास्क लगाने पर जोर दिया। इसके बाद फार्म की फोटो कॉपी विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया गया।

फार्म के लिए गए 50 रुपए नामांकन शुल्क में एडजस्ट :

एनपीयू के डीएसडब्ल्यू डॉ मोहिनी गुप्ता ने कहा कि सेमेस्टर-3 के नामांकन फार्म छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क उपलब्ध कराना है, परंतु कुछ कॉलेज और एनपीयू परिसर में बने काउंटर कर्मी द्वारा फार्म शुल्क के रूप में प्रति विद्यार्थी 50-50 रुपए ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जब विद्यार्थी नामांकन लेंगे तो नामांकन शुल्क वैसे विद्यार्थियों से 50 रुपए कम लिया जाएगा। उन्होंने कहा के इसके लिए जल्द ही वे वीसी से आदेश लें लेंगी,ताकि छात्र-छात्राओं द्वारा जो नामांकन फार्म का दाम 50 रुपए लिया गया है,उसे नामांकन के लेने के समय एडजस्ट किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें