एनएसयूआई ने परीक्षा नियंत्रक को सौंपा मांग पत्र
मेदिनीनगर में एनएसयूआई के पलामू यूनिट ने एनपीयू के परीक्षा नियंत्रक को मांग पत्र सौंपा। उन्होंने बीएड और स्नातक परीक्षाओं के परिणाम जल्द घोषित करने की मांग की। अमरनाथ तिवारी ने चेतावनी दी कि अगर एक...
मेदिनीनगर,प्रतिनिधि। एनएसयूआई के पलामू यूनिट ने शुक्रवार को एनपीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ रवि शंकर को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र के माध्यम से बीएड प्रायोगिक परीक्षा सत्र 2022- 24 तृतीय सेमेस्टर एवं बीएड सत्र 2021- 23 प्रथम सेमेस्टर और स्नातक सत्र 2021- 24 चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करने की मांग की। एनएसयूआई के छात्र प्रदेश उपाध्यक्ष अमरनाथ तिवारी ने विलंब सत्र को देखते चिंता जताते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर रिजल्ट घोषित नहीं होता है तो एनएसयूआई एनपीयू परिसर में गांधीवादी तरीके से धरना-प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि एनपीयू के स्थायी कुलपति नहीं होने के कारण छात्रों की परेशानियां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। छात्रों की परेशानियों को सुनने और उसका निदान करने के लिए एनपीयू में मौजूद अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहे हैं। इसका खामिजा इस विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को उठानी पड़ रही है। एनपीयू का लगातार सत्र विलंब होता जा रहा है। स्थायी कुलपति नहीं होने के कारण कॉलेजों में शैक्षणिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। इस विश्वविद्यालय में न तो समय से सिलेबस पूरा किया जा रहा है और न ही समय से परीक्षाएं ली जा रही है और न ही समय से परीक्षा परिणाम जारी किया जा रहा है। मांग पत्र सौंपने वालों में जीएलए कॉलेज अध्यक्ष रिशु दुबे, आशीष कुमार ठाकुर, ओमप्रकाश त्रिपाठी, सत्य प्रकाश समेत कई छात्र शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।