एनएसयूआई ने कुलसचिव को सौंपा मांग पत्र
एनएसयूआई के प्रतिनिधि मंडल ने एनपीयू के कुलसचिव डॉ एसके मिश्रा को स्नातक में चांसलर पोर्टल पर ऑनलाईन सभी छात्र-छात्राओं का नामांकन सुनिश्चित करने के लिए मांग पत्र सौंपा। नामांकन बंद होने के कारण मेधा...
मेदिनीनगर। एनएसयूआई के प्रतिनिधि मंडल ने एनपीयू के कुलसचिव डॉ एसके मिश्रा को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में स्नातक में चांसलर पोर्टल पर ऑन लाईन किये सभी छात्र-छात्राओं का नामांकन सुनिश्चित करने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व जिला अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज और जेएस कॉलेज में नामांकन बंद कर दिया गया है। मेधा अंक वाले विद्यार्थी नामांकन के लिए भटक रहे हैं। नामांकन नहीं लेने वाले विद्यार्थी निजी कॉलेज में जानने को मजबूर हो रहे हैं या दलाल के चंगुल में फंसकर अधिक पैसा देकर नामांकन कराने के लिए विवश हैं। उन्होंने कुलसचिव से सभी ऑन लाईन किये छात्र-छात्राओं के नामांकन सुनिश्चित कराने को कहा। प्रतिनिधि मंडल में आशीष कुमार ठाकुर, ऋषभ कुमार, सत्यप्रकाश कुमार, सोनी कुमार, अमन मंसूरी, आनंद कुमार समेत अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।