Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsNPU Merges PG Departments to Enhance Education Quality VC Dinesh Kumar Singh

एनपीयू के पीजी डिपार्टमेंट में मर्ज होगा कॉलेजों का पीजी सेंटर : कुलपति

नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार सिंह ने पीजी विभाग और कॉलेजों के पीजी सेंटर को मर्ज करने का निर्णय लिया है। शिक्षकों की कमी और प्रयोगशालाओं की स्थिति को देखते हुए यह कदम...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूFri, 9 May 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
एनपीयू के पीजी डिपार्टमेंट में मर्ज होगा कॉलेजों का पीजी सेंटर : कुलपति

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय (एनपीयू) के कुलपति प्रो. (डॉ) दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग(पीजी डिपार्टमेंट) और कॉलेजों में संचालित पीजी सेंटर को मर्ज करने का निर्णय लिया गया है। शिक्षकों की कमी, प्रयोगशालाओं की अच्छी स्थिति नहीं होने आदि के कारण यह निर्णय लिया गया है ताकि विद्यार्थियों को मानक के अनुरूप अध्यापन किया जा सके। कुलपति के रूप में एनपीयू में दो माह का कार्यकाल पूरा होने पर प्रो. दिनेश कुमार सिंह गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बीते दो महीने की उपलब्धियों और भविष्य के योजनाओं पर चर्चा की। कुलपति ने कहा कि एकेडमिक काउंसिल की बैठक में निर्णय लेकर एनपीयू के पीजी डिपार्टमेंट में कॉलेज के पीजी सेंटर को मर्ज किया जाएगा।

एक जगह पर पीजी की पढ़ाई होगी तो स्थिति में कुछ सुधार होगी। जीएलए कॉलेज के मुख्य गेट है, पर एनपीयू का मुख्य द्वार अंकित कराने का निर्णय लिया गया है। इससे छात्र-छात्राओं समेत अभिभावकों को भी एनपीयू तक पहुंचने में सहुलियत होगी। अभी पता ही नहीं चलता है कि एनपीयू कहां पर संचालित है। उन्होंने कहा कि काम को रफ्तार देने एनपीयू में कुछ लोगों को हटाकर उनके स्थान पर दूसरे लोगों को रखा गया है। एनपीयू मुख्यालय में जो काम नहीं करेंगे तो यहां से जाना पड़ेगा। जल्द ही एनपीयू मुख्यालय में कार्यरत कुछ कर्मियों को भी बदला जाएगा, ताकि काम में गति आ सके। एनपीयू के वर्क कल्चर थोड़ा खराब है, उसे ठीक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एसबीआई प्रबंधन से एनपीयू के प्रशासनिक भवन के समक्ष शेड लगाने का अनुरोध किया गया है। एसबीआई प्रबंधन से सहमति जताई है। कुलपति ने कहा कि अभी 13 परीक्षाएं पाईप लाइन में है, इसे जुलाई तक हरहाल में करा लिया जाएगा। रिजल्ट कोई पेंडिंग नहीं है। दो माह में 910 डिग्रियां प्रदान की गई है। उनका प्रयास है कि आने वाले सत्र में सत्र नियमित हो, इस दिशा में वे पहल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 24 रिटायर शिक्षक व कर्मियों के पेंशन, एरियर भुगतान के लिए संचिका सरकार को प्रेषित कर दी गई है। 43 शिक्षकों के सातवां वेतनमान, एरियर आदि की भुगतान की सारी प्रक्रिया पूरी कर संचिका सरकार को प्रेषित किया गया है। छह लोगों को छठा वेतनमान और एरियर का 50.53 लाख का भुगतान कर दिया गया है। प्रेस से वार्ता के दौरान पीआरओ डॉ विनीता दीक्षित उपस्थित थी। उन्होंने कहा कि सेल्फ फाइनेस कोर्स के शिक्षकों व कर्मियों का मानदेय का भुगतान कर दिया गया है। शिक्षक और कर्मियों के वेतन भुगतान पर कहा कि कुछ ट्रेजरी का मामला है,जल्द ही भुगतान हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें