एनपीयू ने प्रायोगिक परीक्षा के एक्सटर्नल को चार सालों के लिए किया डीबार
एनपीयू प्रशासन ने कुमारेश इंटरनेशनल बीएड कॉलेज सत्र 2018-20 के फाईनल परीक्षा के प्रायोगिक परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले एक्सटर्नल (शिक्षक) को चार...
मेदिनीनगर। प्रतिनिधि
एनपीयू प्रशासन ने कुमारेश इंटरनेशनल बीएड कॉलेज सत्र 2018-20 के फाईनल परीक्षा के प्रायोगिक परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले एक्सटर्नल (शिक्षक) को चार सालों के डीबार कर दिया है। एनपीयू के वीसी प्रो. डॉ रामलखन सिंह ने बताया कि चार सालों के लिए डीबार किये गए शिक्षक से किसी भी परीक्षा से संबंधित कार्य नहीं कराया जाएगा। जरूरत पड़ी तो कॉलेज प्रशासन के विरूद्ध भी सख्त कदम एनपीयू उठायेगा। कॉलेज प्रशासन ने वैसे 10-15 छात्र जो कॉलेज प्रबंधन के विरोध में आंदोलन कर रहे थे, को चिह्नित करते हुए प्रायोगिक परीक्षा में कम अंक दिया है। अभाविप और कॉलेज के छात्रों ने एनपीयू प्रशासन से कॉलेज प्रबंधन के विरूद्ध शिकायत की थी कि कॉलेज प्रशासन और एक्सर्टनल के मिलीभगत से प्रायोगिक परीक्षा में कम अंक दिया गया है। इस मामले को एनपीयू प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए साइंस डीन डॉ महेन्द्र राम की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनायी थी। जांच कमेटी ने छात्रों द्वारा किये गए शिकायत को सही पाया। जांच कमेटी के रिपोर्ट पर एनपीयू प्रशासन ने सत्र 2018-20 के फाईनल परीक्षा के प्रायोगिक को रद्द कर पुन: परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों के साथ भेदभाव करने वाले कॉलेज प्रशासन के विरूद्ध यथाशीघ्र सख्त कार्रवाई करने की मांग की है,ताकि कोई भी बीएड कॉलेज छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।