जेपीएससी से नियुक्त 10 शिक्षकों की हुई कॉलेजों में हुई पोस्टिंग
एनपीयू ने जेपीएससी से नियुक्त 10 इतिहास शिक्षकों की पोस्टिंग की है। दो पीजी डिपार्टमेंट और आठ अंगीभूत कॉलेजों में भेजे गए हैं। शिक्षकों की कमी से विद्यार्थियों को परेशानी हो रही थी। अब समस्या काफी हद...
मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। एनपीयू ने जेपीएससी से नियुक्त 10 शिक्षकों की पोस्टिंग कर दी है। एनपीयू के रजिस्ट्रार डॉ एसके मिश्रा ने कहा सभी 10 शिक्षक इतिहास विषय के हैं। उन्होंने कहा कि दो शिक्षकों को एनपीयू के पीजी डिपार्टमेंट और आठ शिक्षकों को एनपीयू के अंगीभूत कॉलेजों में किया गया है। कॉलेजों में शिक्षकों की समस्या से एनपीयू प्रशासन लंबे समय से जूझ रहा था। इतिहास विषय में शिक्षकों का अभाव भी था। एनपीयू के स्नातक या स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में अन्य विषयों के अपेक्षा विद्यार्थियों की काफी भीड़ रहती है। इस विषय में नामांकन के लिए छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि इस विषय में सीटों से चार से पांच गुणा आवेदन विद्यार्थी करते हैं। परंतु शिक्षकों के अनुपात में शिक्षकों के कमी के कारण विद्यार्थियों के पठन-पाठन पड़ा सीधा असर पड़ रहा था। जेपीएससी से नियुक्ति किये गए इतिहास के शिक्षक मिल जाने से काफी हद तक समस्या दूर होगी। वहीं छात्र संगठन भी एनपीयू पर लगातार दबाव बनाते रहे हैं कि शिक्षकों के कमी के कारण विद्यार्थियों का सिलेबस भी पूरा नहीं हो पाता है। बिना सिलेबस पूरा किये ही विद्यार्थियों की परीक्षाएं ले ली जाती है,जिससे परीक्षाओं में विद्यार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। एनपीयू के रजिस्ट्रार ने कहा कि एनपीयू के अंतर्गत खोले गए डिग्री और मॉडल कॉलेजों में भी जल्द शिक्षकों का प्रतिनियोजन किया जाएगा,ताकि नये कॉलेजों में भी पढ़ने वाले विद्यार्थियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।