Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूNPU Administration Dismisses 85 Outsourced Employees Protests Erupt

एनपीयू से हटाये गए आउटसोर्स कर्मियों का बेमियादी धरना शुरू

मेदिनीनगर में एनपीयू प्रशासन ने आउटसोर्सिंग एजेंसी आस्क के 85 कर्मचारियों को हटा दिया है। कर्मचारियों ने बेमियादी धरना शुरू किया है, और जनवरी से सितंबर 2024 का बकाया मानदेय मांग रहे हैं। एनपीयू के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूTue, 24 Sep 2024 11:56 PM
share Share

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। एनपीयू प्रशासन ने आउट सोर्सिंग एजेंसी आस्क के द्वारा रखे गए 85 कर्मचारियों को हटा दिया है। एनपीयू से हटाये गए आउटसोर्स कर्मियों ने एनपीयू परिसर में बेमियादी धरना पर बैठ गए हैं। सोमवार को जब आस्क एजेंसी के कर्मी एनपीयू में काम करने पहुंचे तो एनपीयू के रजिस्ट्रार डॉ एसके मिश्रा ने काम करने से मना कर दिया। इसके बाद मंगलवार को एनपीयू परिसर में सभी कर्मी हटाये जाने और जनवरी से सितंबर 2024 के बकाया मानदेय के भुगतान करने की मांग को लेकर बेमियादी धरना पर बैठ गए हैं। कर्मियों का कहना है कि एनपीयू प्रशासन ने कर्मियों के साथ सौतला व्यवहार कर रही है। बिना मानदेय लिये जनवरी से अब तक सभी कर्मी काम करते रहे। एकाएक हटाये जाने पर एनपीयू प्रशासन के प्रति कर्मियों का आक्रोश व्याप्त है। इसके पहले भी सभी कर्मी मानदेय भुगतान करने की मांग को लेकर धरना दिया था। एनपीयू के कुलपति के आश्वासन के बाद सभी कर्मी धरना समाप्त किया था। एनपीयू के रजिस्ट्रार डॉ एसके मिश्रा ने कहा कि दिसंबर 2023 में ही आस्क एजेंसी का एकारनामा समाप्त हो गया। इसके बाद आस्क एजेंसी का रेन्यूअल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि आस्क एजेंसी से बकाया मानदेय भुगतान के लिए बिल प्रस्तुत करने को कहा गया है। अब एनपीयू प्रशासन आउट सोर्स एजेंसी के रूप में कोबरा एजेंसी का चयन किया है। हालांकि इस कंपनी के साथ अभी तक एनपीयू प्रशासन का एकाररानाम नहीं हुआ है। एक जवाब में रजिस्ट्रार ने कहा कि इन कर्मियों को नया आउट सोर्सिंग एजेंसी रखेगा अथवा नहीं यह एजेंसी के उपर निर्भर है। कर्मियों ने कहा कि जनवरी से सितंबर तक मानदेय नहीं मिलने के कारण आर्थिक परेशानियों से सभी कर्मी जूझ रहे हैं। धरना में मुख्य रूप से आलोक कुमार, अंकित उपाध्याय, सूर्यकांत तिवारी,अमित कुमार,चंदन सिंह,राहुल कुमार,ताराचंद कुमार,शुभम तिवारी,नीरज कुमार,रवि प्रकाश ठाकुर समेत कई कर्मी बैठे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें