Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsNine Migrant Laborers Trapped in Karnataka Urgent Action Taken by Local Authorities

छतरपुर के नौ प्रवासी मजदूरों को कर्नाटक में बंधक

पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के हुलसम पंचायत के विषयपुर गांव के नौ प्रवासी मजदूर एक महीने से कर्नाटक के बेलगांव में फंसे हुए हैं। मजदूरों ने मुखिया से शिकायत की कि उन्हें बंधक बना रखा गया है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 4 Jan 2025 11:03 PM
share Share
Follow Us on

मेदिनीनगर/छतरपुर, हिटी। पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के हुलसम पंचायत के विषयपुर गांव निवासी नौ प्रवासी मजदूर गत एक माह से कर्नाटक के बेलगांव फंसे हुए हैं। पीड़ित मजदूरों ने बंधक बनाकर रखे जाने की शिकायत अपने पंचायत की मुखिया लखेश्वरी देवी तक पहुंचाया। मुखिया ने छतरपुर की प्रमुख उर्मिला कुमारी से जानकारी साझा करते हुए पहल करने का अनुरोध किया। इसके बाद उर्मिला देवी ने छतरपुर थाना को आवेदन दी है। छतरपुर के थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। छतरपुर प्रखंड की प्रमुख उर्मिला देवी ने आवेदन देते हुए सभी मजदूरों की घर वापसी कराने के लिए पहल करने का अनुरोध किया है। इधर पलामू के श्रम अधीक्षक एतवारी महतो ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। स्टेट टीम के साथ कोऑर्डिनेशन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

प्रमुख के अनुसार हुलसम पंचायत की मुखिया लखेश्वरी देवी को कथित रूप से बंधक बनाए गए नौ लोगों में से एक धर्मेंद्र सिंह ने दो दिन पहले रात में सूचना दी कि सभी लोगों को बंधक बना लिया गया है। बिना खाना खिलाए गन्ने के खेत में काम लिया जा रहा है। मजदूरी भी नहीं दिया जा रहा। सभी लोगों के पास से मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। वह किसी तरह एक मोबाइल फोन छिपाकर रखा है जिससे फोन कर रहा है। एक माह पहले वे लोग डाल्टनगंज स्टेशन से ट्रेन पकड़कर जबलपुर आए थे। वहां पर एक व्यक्ति मिला और काम दिलाने के लिए कर्नाटक पहुंचा दिया। एक माह बीत जाने के बाद भी समय से न तो खाना दिया जा रहा है और घर जाने की बात करने पर धमकाया जा रहा है। घटना की सूचना छतरपुर के एसडीपीओ को भी दी गई है। मुखिया के अनुसार कर्नाटक में फंसे मजदूर में ब्रह्मदेव लोहार, पिता बंगाली लोहार, विलास लोहार पिता बंगाली लोहार, चिंता देवी पिता ब्रह्मदेव लोहार, पूजा देवी, मंजू कुमारी पिता ब्रह्मदेव लोहार, सुरेंद्र लोहार पिता विलास लोहार, रानी कुमारी पिता धर्मेंद्र सिंह, मोनू कुमार पिता धर्मेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह पिता बबन सिंह शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें