Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsNew Vice Chancellor Prof Dinesh Kumar Singh Joins NPU Focuses on Student Issues

नये कुलपति का छात्रों की समस्याओं के निराकरण पर होगा फोकस

मेदिनीनगर में एनपीयू के नए कुलपति प्रो. डॉ. दीनेश कुमार सिंह ने सोमवार को योगदान दिया। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य ध्यान छात्रों की समस्याओं के निराकरण पर होगा। उन्होंने सुनिश्चित किया कि परीक्षा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूMon, 3 March 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
नये कुलपति का छात्रों की समस्याओं के निराकरण पर होगा फोकस

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। एनपीयू के नये कुलपति के रूप में प्रो. डॉ दीनेश कुमार सिंह ने सोमवार को अपना योगदान दिया। योगदान देने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनका सबसे अधिक फोकस छात्रों की समस्याओं के निराकरण पर होगा। उन्होंने कहा कि छात्रों की जो भी समस्याएं हैं,उसे दो-चार दिनों में निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके जो अधिकार क्षेत्र होगा,उसका निराकरण करने में विलंब नहीं करेंगे। यदि उनके अधिकार क्षेत्र में जो नहीं होगा,वैसे समस्याओं को राजभवन को भेजेंगे। उन्होंने कहा कहा कि परीक्षा और परिणाम समय पर हो इसके लिए भरपुर प्रयास करेंगे। वहीं मेडिकल कॉलेज का भी सत्र नियमित हो इस दिशा में भी वह काम करेंगे। प्रो. दीनेश कुमार सिंह उत्तराखंड के बल्लभ गोविंद पंत यूनिवर्सिटी एग्रीकल्चर एंड टेक्नलोजी में प्रध्यापक सह एचओडी थे। योगदान देने के बाद एनपीयू के रजिस्ट्रार डॉ एसके मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक डॉ रविशंकर, प्रोक्टर डॉ केसी झा समेत एनपीयू के कर्मियों ने नये कुलपति को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। वहीं छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के विनीत कुमार पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र और गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस अवसर पर एनपीयू के सभी कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें