हरिहरगंज सिटी को शीघ्र मिलेगा पहला सार्वजनिक शौचालय
हरिहरगंज, पलामू जिले में जल्द ही न्यू बस स्टैंड परिसर में शौचालय और स्नान घर का निर्माण होगा, जिसकी लागत लगभग 35 लाख रुपए है। शहर में सार्वजनिक शौचालय की कमी से महिलाएं खासतौर पर परेशान थीं। इस...
हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के सबसे नया सिटी हरिहरगंज के न्यू बस स्टैंड परिसर में शौचालय एवं स्नान घर जल्द बनकर तैयार हो जायेगा। करीब पैंतीस लाख रुपए की लागत से नगर पंचायत विभाग शौचालय का निर्माण करवा रहा है। हरिहरगंज शहर में सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को होती है। हिन्दुस्तान अखबार लगातार इस तरफ प्रशासन का ध्यान खींचता आया है। बिहार की सीमा पर स्थित तहत महाराजगंज कस्बे के साथ पूरी तरह मिला हुआ हरिहरगंज सिटी में सोमवार और शुक्रवार को बाजार लगता है। इसमें झारखंड सहित बिहार राज्य के कई कस्बों और पंचायतों से लोग बाजार करने के लिए आते है। सार्वजनिक शौचालय नहीं रहने के कारण लोगों को शौच के लिए इधर-उधर खुले में भटकना पड़ता है। कई बार महिलाओं को दूसरे के घरों में बने निजी वाशरूम का सहारा लेते देखा गया है।
न्यू बस स्टैंड निवासी कारोबारी सुनील स्वर्णकार ने बताया कि बड़ी संख्या में महिलाएं बाजार करने के लिए आती है, लेकिन शौचालय नही रहने के कारण महिलाओं को काफी परेशानियों सामना करना पड़ता है। शौचालय बन जाने के बाद लोगों को सहुलियत होगी। सामाजिक कार्यकर्ता उमेश साव ने कहा कि हरिहरगंज सिटी में जिस गति से नगरीय सुविधाओं का विकास किया जाना चाहिए था अबतक नहीं हो सका है। शौचालय का निर्माण करा रहे संवेदक राकेश कुमार ने बताया कि जल्द ही शौचालय का निर्माण पूरा हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।