एमआरएमसीएच के नए अधीक्षक ने कार्यभार संभाला
पलामू के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नए अधीक्षक डॉ. अजय कुमार ने कार्यभार संभाला। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य अस्पताल को सुधारना और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है। पूर्व...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) में नए अधीक्षक डॉ अजय कुमार ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने कहा कि एमआरएमसीएच को अधिकतम स्तर तक दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकता होगी ताकि जिले के मरीजों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। साथ ही चालू हो चुके या प्रस्तावित प्रोजेक्ट को गति देकर आम जनता के हित में सभी कार्य तय समयावधि में पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा। अभी कुछ दिन विद्यमान चुनौतियों और स्थितियों को समझेंगे फिर जनता को बेहतर ईलाज सुविधा देने का प्रयास करेंगे। कार्यभार सौंपने के बाद पूर्व अधीक्षक डॉ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि लगभग 6 महीने के कार्यकाल में उन्होंने एमआरएमसीएच को दुरुस्त करने का हरसंभव प्रयास किया। कुछ कार्य यथा मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, अत्याधुनिक आईसीयू यूनिट की स्थापना, 16 लाख का रुपए का प्रस्तावित पाइपलाइन प्रॉजेक्ट आदि अधूरे रह गए हैं। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि नए अधीक्षक जनता के स्वास्थ्य हितों को देखते हुए इन सभी प्रोजेक्ट पर पूरी प्राथमिकता के साथ पूरा कराएंगे। उन्होंने बताया कि होली महापर्व को लेकर एमआरएमसीएच की तैयारियों को पुख्ता कर दिया गया है। डॉक्टरों की एक टीम तीन दिनों तक 24 गुणा 7 सेवा में रहेंगे। होली में दुर्घटना, मारपीट, अति शराब का सेवन आदि की घटनाएं ज्यादा देखने को मिलती है। इन चुनौतियों से निपटने में एमआरएमसीएच पूरी तरह तैयार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।