हुसैनाबाद में नए थाना प्रभारी ने दिया योगदान
हुसैनाबाद में सोनू कुमार चौधरी ने नए थाना प्रभारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता है और पुलिस-पब्लिक के बीच अच्छे संबंध स्थापित करने की आवश्यकता...
हुसैनाबाद। जिले के हुसैनाबाद थाना में नए थाना प्रभारी के रुप में सोनू कुमार चौधरी ने गुरुवार को योगदान दिया। निवर्तमान थाना प्रभारी संजय कुमार यादव से प्रभार लेने के बाद थाना परिसर का उन्होंने निरीक्षण किया और पदस्थापित अन्य पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता है। पुलिस और पब्लिक के बीच मैत्री भाव लाकर बेहतर और भयमुक्त वातावरण तैयार करना है। क्षेत्र के लोगों से भी शांति व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने वाहन चेकिंग अभियान को नियमित रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि समस्याओं को लेकर जनता सीधे संपर्क कर सकती है। मौके पर एसआई आनंद कुमार सिंह, सीताराम सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मनोहर प्रजापति सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।