Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsNew Cafeteria Opens at Medini Rai Medical College Enhancing Student Convenience

मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज में खुला कैफेटेरिया

मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज के परिसर में एक कैफेटेरिया की शुरुआत की गई है। छात्रों की लंबे समय से चल रही मांग को देखते हुए यह सुविधा अब कॉलेज के अंदर उपलब्ध है। कैफेटेरिया में चाय, कॉफी, स्नैक्स और नूडल्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूMon, 24 Feb 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज में खुला कैफेटेरिया

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मेदिनी शहर के पोखराहा स्थित संचालित मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज परिसर में कैफेटेरिया की शुरुआत की गई है। कॉलेज कैंपस के अंदर कैफेटेरिया खुलने से मेडिकल कॉलेज में अध्ययन विद्यार्थियों के अलावे फैकल्टी स्टाफ में खुशी है। मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ पारस नाथ महतो ने कहा कि लंबे समय से छात्रों की यह मांग रही है। विद्यार्थियों के हित में कॉलेज कैंपस के अंदर ही कैफेटेरिया खोला गया है ताकि बच्चों को कैंपस से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़े। कैफेटेरिया सुबह 10 से शाम 8 बजे तक संचालित हो रही है। कैफेटेरिया में बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए गुणवत्तापूर्ण सामग्री मिलेगी। फिलहाल कैफेटेरिया में चाय, कॉफी, स्नैक्स, वेजिटेबल चॉप, कोल्ड ड्रिंक, नूडल्स आदि की सुविधा विद्यार्थियों को दी जा रही है। इस कॉलेज में फिलहाल विभिन्न क्षेत्रों में करीब 450 विद्यार्थी अध्यनरत हैं। 2019 में मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज की शुरुआत हुई थी। तब से विद्यार्थियों द्वारा कॉलेज प्रशासन से कैफेटेरिया की मांग करते रहे हैं। पांच साल बाद विद्यार्थियों की मांग कॉलेज प्रशासन ने पूरी की। प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज कैंपस में कैफेटेरिया नहीं होने कारण पहले कॉलेज कैंपस के बाहर जाना पड़ता था। परंतु कैफेटेरिया खुल जाने से विद्यार्थियों को अब कैंपस के अंदर ही सारी सुविधा मिल रही है। साथ ही बाहर से कम दाम पर कॉलेज कैंपस के संचालित कैफेटेरिया में सामग्री विद्यार्थियों को मिल रहा है। कॉलेज कैंपस अंदर कैफेटेरिया खुलने से कॉलेज गेट के बाहर बाहर संचालित दुकानदारों की बेचैनी बढ़ गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें