Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsNavodaya Talent Recognition Ceremony Held in Medininagar

नवोदय की तैयारी कर रहे हैं छात्रों को किया सम्मानित

मेदिनीनगर में होली क्रॉस विद्यालय में नवोदय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 24 नवंबर से 16 जनवरी तक 16 नवोदय प्रैक्टिस मॉक परीक्षा और वर्कशॉप का आयोजन किया गया। बच्चों को पेन, मेडल, ट्रॉफी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 18 Jan 2025 03:38 AM
share Share
Follow Us on

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के होली क्रॉस में नवोदय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस विद्यालय में 24 नवंबर से 16 जनवरी तक-1 लगभग 16 नवोदय प्रैक्टिस मॉक परीक्षा पठन-पाठन, डाउट क्लियरिंग सेशन, वर्कशॉप आयोजित की गई। इसमें पलामू प्रमंडल के कई सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। शिक्षक दीपक कुमार ने बताया कि नवोदय प्रैक्टिस मॉक परीक्षा देने से बच्चे पूरी तरह से नवोदय परीक्षा देने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। शिक्षक सतीश कुमार ने ओएमआर अच्छी तरह से भरने के बारे मे बताया। इंचार्ज प्रदीप कुमार ने बच्चों के उज्वल एवं मंगलमय भविष्य की शुभकामनाएं दी।

मुख्य अतिथि सुरेंद्र प्रजापति एवं विशिष्ट अतिथि धीरज मोहन, श्रीराम प्रजापति, ललिता देवी, निरंजन गुप्ता ने बच्चों को पेन, मेडल, ट्राफी, एवं 2000 रुपए के नगद छात्रवृति देकर उनका मनोबल को बढ़ाया। संचालन कुमारी नंदनी व धन्यवाद ज्ञापन नवोदय के पूर्ववर्ती शिक्षक उदय कुमार ने किया। प्रदीप कुमार, उदय कुमार, सतीश कुमार, दीपक कुमार, गुड़िया रानी, छोटी कुमारी, कुमारी नंदनी, अजीत कुमार, सीमा देवी आदि मौके पर उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें