नौडीहा-बहेरा में प्रीमियम लीग शुरू
पांकी क्षेत्र के नौडीहा-बहेरा खेल मैदान पर नौडीहा प्रीमियम लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जेकेएलएम नेता ओंकारनाथ जायसवाल ने खेलों के महत्व पर जोर दिया, कहा कि युवाओं के विकास के लिए खेलकूद आवश्यक...
मेदिनीनगर। पांकी क्षेत्र स्थित नौडीहा-बहेरा खेल मैदान पर शनिवार को नौडीहा प्रीमियम लीग खेल प्रतियोगिता का भव्य आगाज किया गया। लीग का शुभारंभ जेकेएलएम नेता ओंकारनाथ जायसवाल ने किया। उन्होंने कहा कि युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद महत्वपूर्ण हैं। इससे युवाओं को पूर्ण मनोयोग से कार्य करने व कुशलता पूर्वक लक्ष्य भेदने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि कहने को तो जिले की सभी पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण किया गया है। किंतु मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में अनियमितता व संबंधितों की उदासीनता से युवाओं को उसका लाभ नहीं मिल रहा है। सभी जन प्रतिनिधियों को इस संबंध में निश्चित ही विचार करना चाहिए। ओंकारनाथ ने प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ प्रदर्शन करने की नसीहत दी। मौके पर लीग के अध्यक्ष मनीष गुप्ता, जेके गुप्ता, चंदन सोनी, दीपू सिंह, कमलेश वर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।