Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूNational unity day in NPU has been unfavorable

एनपीयू में राष्ट्रीय एकता दिवस विषयक हुआ बेविनार

एनपीयू स्नातकोत्तर राजनीति शास्त्र और दर्शन शास्त्र विभाग ने संयुक्त रूप से भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया। मौके पर वेबिनार का भी आयोजन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूTue, 3 Nov 2020 03:03 AM
share Share

एनपीयू स्नातकोत्तर राजनीति शास्त्र और दर्शन शास्त्र विभाग ने संयुक्त रूप से भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया। मौके पर वेबिनार का भी आयोजन किया गया। आयोजन विश्वविद्यालय अनुदान आयेाग के दिशा-निर्देश के आलोक में हुआ। इसकी अध्यक्षता एनपीयू के कुलपति प्रो. डॉ रामलखन सिंह ने की। मुख्य वक्ता नालंदा विवि के दर्शन शास्त्र विभाग के डॉ अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत के एकीकरण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,जो उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति का परिचायक है। प्रतिकुलपति प्रो. डॉ दीपनारायण यादव सरदार पटेल को उदारता और सहिष्णुता की सीमाओं को समझने और किसी प्रकार की असहिष्णुता का सफलतापूर्वक दमन करने की क्षमता रखने वाला नेता बताया। अन्य वक्ताओं ने भी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आधुनिक भारत के राष्ट्र निर्माण में उनकी महत्ति भूमिका की सराहना की। अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत डॉ सरिता कुमारी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनीता सिन्हा ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विमल कुमार सिंह ने किया। वेबिनार में कुलानुशासक डॉ विभेष चौबे, डीएसडब्ल्यू डॉ मोहिनी गुप्ता, कुलसचिव डॉ सत्येन्द्र नारायण सिंह, सभी स्नातकोत्तर विभाग के विभागाध्यक्ष, छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें