डिजिटल कैंपस और तकनीक समय की जरूरत : कुलपति
मेदिनीनगर के किन्नी गांव में कुंवर पिरथी नाथ सिंह बीएड कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का समापन हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि उच्च शिक्षा में तकनीकी उपयोग बढ़ रहा है।...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत किन्नी गांव में स्थित कुंवर पिरथी नाथ सिंह बीएड कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का समापन शनिवार को हुआ। सेमिनार के अंतिम दिन मुख्य अतिथि व सेमिनार संरक्षक नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ) दिनेश कुमार सिंह ने भाग लिया। भारतीय शिक्षा में तकनीकी व नवाचार के अवसर एवं चुनौतियां शीर्षक विषयक राष्ट्रीय सेमिनार के आयोजन में सम्बोधन करते हुए कुलपति ने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे तकनीक के इस्तेमाल और ज्ञान को हर शिक्षण संस्थान को अपनाना होगा। आने वाले समय के लिए डिजिटल और तकनीकी कैंपस की सबसे ज्यादा जरूरत होगी। इसके लिए सबसे जरूरी है कि हमारे शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थानों पर जोर दिया जाए। झारखण्ड केंद्रीय विश्विद्यालय रांची से के प्रो. (डॉ) विमल किशोर ने बताया कि देश में हर क्षेत्र में डिजिटल क्रांति बढ़ रही है। सभी क्षेत्रों में एआई, मशीन लर्निंग और डेटा साइंस जैसी तकनीकों का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में सभी एजुकेशनल हैड और लीडर्स को इसकी जानकारी होना बहुत जरूरी है। साथ हीं सेमिनार के माध्यम से एक दूसरे के ज्ञान को साझा करने के लिए ये बेहद महत्वपूर्ण मंच है । मंच को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. चन्दन कुमार गुप्ता ने शिक्षक एवं शिक्षार्थियों को नवीनतम तकनीक के साथ अपडेट रहने की बात करते हुए कहा कि इसकी उपलब्धता गांव स्तर तक होनी चाहिए। राष्ट्रीय संगोष्ठी में झारखण्ड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित कई अलग-अलग विश्वविद्याल व महाविद्यालयों के रिसर्च स्कॉलर व छात्र-छात्रा शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।