राष्ट्रीय लोक अदालत में 46,852 मामलों का निपटारा
मेदिनीनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत में 46,852 मामलों का निस्तारण किया गया। 23 करोड़ 17 लाख 82 हजार 991 रुपए के मामलों का सेटलमेंट हुआ। पति-पत्नी के तीन साल पुराने विवाद को भी सुलझाया गया, जिसमें दोनों...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष नीरज कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 46 हजार 852 मामलों का निस्तारण किया गया। झालसा के दिशा-निर्देश में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 23 करोड़ 17 लाख 82 हजार 991 रुपए के मामले सेटल हुए। छतरपुर व हुसैनाबाद अनुमंडल सहित राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए 15 पीठों का गठन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री- लिटीगेशन के 43 हजार 124 मामले निस्तारित किए गए। इसके साथ ही कोर्ट में लंबित 3728 मामलों का भी निपटारा किया गया। मामले निस्तारण के लिए रिजर्व पीठ में जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पंचम स्वेता ढींगरा,जेएम निशिकांत व समीरा खान को शामिल किया गया। रिजर्व अधिवक्ता के रूप में अजय कुमार पांडेय व पुष्कर राज मुस्तैद रहे। इस मौके पर जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार सिंह, राजकुमार मिश्रा व अखिलेश कुमार,सीजेएम आनंद सिंह, जेएम परमानंद उपाध्याय, रितु कुजूर,अमित आकाश सिन्हा, प्रागेश निगम,रश्मि चंदेल, उपभोक्ता फॉर्म के अध्यक्ष मोहम्मद नसरुद्दीन,स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, सदर एसडीएम सुलोचना मीणा आदि मौजूद रहीं।
पति-पत्नी का तीन साल पुराना विवाद सुलझा : राष्ट्रीय लोक अदालत में पति-पत्नी के बीच तीन साल पुराना विवाद सुलझा लिया गया। कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश संजीव कुमार दास की पहल पर दोनों पति-पत्नी असमीना बीबी व गुलाम रसूल साथ रहने पर सहमत हो गए। पीडीजे नीरज कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में एक-दूसरे को माला पहनाकर पति-पत्नी राजी-खुशी से एक साथ विदा हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।