नैक की टीम मेदिनीनगर आएगी आज
गणेश लाल अग्रवाल कालेज का नैक मूल्यांकन को लेकर तिथि निर्धारित कर दी गई है। 10 और 11 फरवरी को नैक की टीम कालेज का मूल्यांकन करेगी। कालेज के...
मेदिनीनगर। प्रतिनिधि
गणेश लाल अग्रवाल कालेज का नैक मूल्यांकन को लेकर तिथि निर्धारित कर दी गई है। 10 और 11 फरवरी को नैक की टीम कालेज का मूल्यांकन करेगी। कालेज के प्राचार्य डॉआईजी खलखो ने बताया कि मूल्यांकन को लेकर मंगलवार की शाम नैक की टीम पलामू पहुंचेगी। टीम में तमिलनाडु फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ शैला स्टीफन, के अलावा रूसा सेंटर फोर एडवांस्ड सेंसर टेक्नोलाजी के डिपार्टमेंट आफ फिजिक्स के निदेश्का डा महेंद्र शिरसत व अहमदाबाद स्थित भानस सेठ आरए कालेज आफ आर्ट्स एंड कामर्स के प्राचार्य डा नीरजा ए गुप्ता का नाम शामिल हैं। इसे लेकर कालेज में तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्राचार्य ने बताया कि नैक मूल्यांकन को लेकर मंगलवार की सुबह शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई है। इसमें बतौर एनपीयू के कुलपति प्रो. डॉ राम लखन सिंह शामिल होंगे। प्राचार्य ने कालेज के सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों को बैठक में अनिवार्य रूप से आने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।